Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > सुरक्षित एवं बेहतर रिटर्न देंगे ये एफडी

सुरक्षित एवं बेहतर रिटर्न देंगे ये एफडी

फिक्स्ड डिपॉजिट में शेयर बाजार की तरह जोखिम नही होता

भारत में फिक्स डिपोजिट को एक बेहतर निवेश विकल्प माना जाता है|अधिकांश सेवानिवृत्त सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश को वरीयता देते हैं|न्यूनतम जोखिम होने के कारण भी इसे सर्वस्वीकार्यता प्राप्त है|हाल के दिनों में विभिन्न बैंकों द्वारा FD की ब्याज दरों में कमी ने निवेशकों कि चिंता को काफी हद तक बढ़ा दिया था|ऐसे में निवेशक को तलाश थी सुरक्षित एवं अच्छे रिटर्न वाली मियादी जमा योजनाओं की | 2020 में एफडी आधारित जमा योजनाएं खोजने वाले निवेशकों के लिए एनबीएफसी आधारित फिक्स डिपाजिट भी बेहतर निवेश विकल्प हो सकते हैं|

नये साल में निवेश का अच्छा विकल्प:

नॉन-बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनियाँ की मियादी जमा योजनाएं भी निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं|इन योजनाओं में आपको सुरक्षित एवं  बेहतर रिटर्न का विकल्प मिलता है|भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी की लोकप्रियता का बड़ा कारण है सुरक्षा का भरोसा| फिक्स्ड डिपॉजिट में शेयर बाजार की तरह जोखिम नही होता|इन सुरक्षित योजनाओं में अगर अच्छी रिटर्न मिल जाए तो ये निवेशक के लिए बेहतर विकल्प हो जाएगा|एनबीएफसी की एफडी योजनाओं में आपको 8.75 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।इन एफडी योजनाओं में आपके लिए 1, 2, 3 और 5 साल के लिए निवेश करने का ऑप्शन है। आइये जानते हैं इन निवेश योजनाओं के विषय में|

ये हैं निवेश योजनाएं:

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी की यूनिट एलआईसी हाउसिंग और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस निवेशक को एक से पांच साल तक की एफडी की सुविधा देती है ।LIC हाउसिंग फाइनेंस की 1 साल की एफडी में आपको 7.50 फीसदी, 2 साल में 7.55 फीसदी, 3 साल और 5 साल में 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की एफडी में एक वर्ष में एफडी 7.80 फीसदी, दो वर्ष में 8.00 फीसदी, तीन वर्षीय एफडी में 8.60 फीसदी तथा 5 साल में 8.75 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की एक, दो, तीन और पांच वर्ष की एफडी में निवेशक को क्रमश : 7.80 फीसदी, 8.00 फीसदी, 8.60 फीसदी और 8.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की एक वर्षीय एफडी योजना में आपको 8.05 फीसदी, दो वर्षीय एफडी में 8.10 फीसदी, तीन वर्षीय एफडी में 8.20 फीसदी और 5 साल में 8.45 फीसदी का ब्याज मिलेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल में एक साल की एफडी पर 7.60 फीसदी, दो साल पर 7.90 फीसदी और तीन तथा पांच साल पर 8.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

ये भी हैं विकल्प:

बजाज फाइनेंस की FD भी निवेश का अच्छा विकल्प है| बजाज फाइनेंस की एक वर्षीय एफडी में 7.60 फीसदी, दो वर्षीय एफडी में 7.90 फीसदी के अलावा तीन और पांच साल की एफडी पर 8.10 फीसदी का ब्याज मिल सकता है। जबकि HDFC फाइनेंस कंपनी इन चारों अवधियों में एक समान 7.50 फीसदी का ब्याज दे रही है। इसके अलावा आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में 1 साल पर 7.40 फीसदी, दो साल 7.55 फीसदी, तीन साल पर 7.60 फीसदी और पांच साल पर 7.70 का ब्याज मिलेगा।