Arthgyani
होम > न्यूज > पेटीएम

1.4 अरब डॉलर निवेश करेगा पेटीएम

वित्तीय सेवाओं का करेगा विस्तार

पेटीऍम  की शुरुआत मोबाइल ई- वॉलेट के द्वारा प्रीपेड मोबाइल, DTH रिचार्ज व बिल भुगतान आदि से हुई थी। यह साईट अब एक सम्पूर्ण मार्केटप्लेस की तरह बिजली, गैस के बिल, बस, ट्रेन, हवाई जहाज, फिल्म के टिकिट और नेटबैंकिग के भुगतान सब कुछ करती है।करोड़ों वालेट यूजर एवं बैंकिंग उपभोक्ता बनाने के बाद पेटीएम की योजना अगले तीन साल में 1.4 अरब डॉलर के निवेश की है। पेटीएम इस निवेश राशि का उपयोग वित्तीय सेवाओं के विस्तार के लिए करेगा|

एक अरब डॉलर की पूँजी जुटाई:

बता दें पेटीएम उन क्षेत्रों में वित्तीय समावेश के ‍लिए अगले तीन साल में 10,000 करोड़ रुपए (1.4 अरब डॉलर) निवेश करेगी, जहां अब तक लोग इस प्रकार की सुविधाओं से वंचित हैं।इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने एक अरब डॉलर (करीब 7,173 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटाई है।PAYTM ने ये धनराशि अमेरिका की संपत्ति प्रबंधन कंपनी टी रोव प्राइस की अगुवाई में एकत्र की है|

चीन की ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा शामिल:

कंपनी की इस पहल में चीन की ई वाणिज्य कम्पनी अलीबाबा भी शामिल है| पेटीएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बताया कि एक अरब डॉलर की राशि टी रोव प्राइस की अगुवाई में जुटाई गई। जिसमें चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा की अनुषंगी एंट फाइनेंशियल ने 40 करोड़ डॉलर और सॉफ्टबैंक ने 20 करोड़ डॉलर की पूंजी डाली है। इससे कंपनी का मूल्यांकन 16 अरब डॉलर पहुंच गया है।

जियो के साथ साझेदारी:

पेटीएम ने रिलायंस जियो के साथ चुनिंदा प्रीपेड रीचार्ज पर की है व्यवसायिक साझेदारी|नवंबर से शुरू हुए रिलायंस जियो शुभ पेटीएम ऑफर के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मिलेगा 50 रूपये तक का डिस्काउंट|444 रुपये और 555 रुपये वाले दो जियो प्रीपेड प्लान इस ऑफर का हिस्सा हैं।बता दें Jio से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 6 पैसा प्रति मिनट का शुल्क लगने के बाद इन दोनों Jio Prepaid Plan को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है।उपभोक्ताओं को डिस्काउंट कतभी मिलेगा जब वे पेटीएम द्वारा रीचार्ज करेंगे। 444 रुपये वाले Jio Prepaid Plan पर छूट पाने के लिए प्रोमोकोड SHUBHP44 तो वहीं 555 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान पर डिस्काउंट के लिए SHUBHP50 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करें। प्रोमोकोड अप्लाई होते ही क्रमश: 40 रुपये और 50 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।