Arthgyani
होम > न्यूज > इन 10 शेयरों मे करें निवेश मिलेगा अच्छा लाभ

इन 10 शेयरों मे करें निवेश मिलेगा अच्छा लाभ

10 शेयरों मे बड़ा फायदा करें निवेश

साल 2019 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। इसका अधिकांश हिस्सा ब्लूचिप शेयरों में ही निवेश किया गया है। हालांकि, धीरे-धीरे छोटे और मंझोले शेयरों में भी निवेश बढ़ रहा है।ईटी लेकर आया है 10 ऐसे ही स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर, जिनमें साल 2019 में विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई। ब्लूमबर्ग के विश्लेषण के अनुसार, अगले एक साल में ये शेयर 15 से 40 फीसदी तक का रिटर्न देने का दम रखते हैं।

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के विश्लेषक राहुल पांडे के अनुसार, मौजूदा कीमतों के आधार पर इस शेयर के भाव बुक वैल्यू का सिर्फ 1.2 गुना का है। उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 19 से 22 के दौरान कंपनी का मुनाफा 15.3 प्रतिशत दर से बढ़ने के अनुमान है। कंपनी को कॉर्पोरेट टैक्स दरों में कटौती से खासा फायदा होने की उम्मीद है।”
चोला सिक्योरिटीज के विश्लेषक अर्जुन पसुमार्ती के अनुसार यह शेयर काफी किफायती भाव पर कारोबार कर रहा है। उन्होंने कहा, “मांग के लिहाज से चुनौतीपूर्ण माहौल में कंपनी प्रबंधन ने कर्ज को लेकर सतर्कता बरती है। हमें उम्मद है कि आने वाले समय में लोन ग्रोथ बेहतर होगी।”

कमजोर अर्थव्यवस्था के बाद भी कंपनियों ने की ग्रोथ

कमजोर अर्थव्यवस्था के बावजूद कंपनी ने 11 फीसदी की रेवेन्य ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने परिचालन पूंजी के दिनों को भी कम कर दिया है। विदेशी कारोबार में नरमी आई है, मगर कुल कारोबार मजबूत बना हुआ है। एडलवाइज के प्रणव क्षत्रिये के अनुसार, कई वजहों से कंपनी का आकर्षण बना हुआ है।वित्त वर्ष 2020-21 में बेहतर एयूएम और कम परिचलान खर्च के चलते इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की वैलयूएशन दूसरे बैंकों की तुलना में बेहतर होगी। इसका मुनाफा और ग्रोथ आकर्षक है। निर्मल बंग के जेहान बद्धा ने मजबूत कमाई ग्रोथ की उम्मीदों के चलते इस शेयर पर भरोसा जताया है।

प्लेजिंग के मसले को पीछे छोड़ते हुए इस शेयर की 16 गुना की वैल्यूएशन विश्लेषकों को आकर्षक नजर आती है। एसबीआईकैप सिक्योरिटीज के नितिन गुप्ता ने कहा, “हम अपने टार्गेट प्राइस को 20 गुना से बढ़ाकर 23 गुना कर रहे हैं।कंपनी को बेहतर रणनीति का फायदा होता नजर आ रहा है।”अभी यह शेयर 0.7 गुना की बुक वैल्यू पर कारोबार कर रहा है, जबकि इसका ऐतिहासिक औसत 1.8 गुना है। क्वांटम सिक्योरिटीज के अमित एन राणे ने कहा, “जोखिम और रिटर्न इस शेयर के पक्ष में जाता है। मांग में सुधार होने पर इस शेयर को खासा फायदा होगा।”

कंपनी की कीमतों मे सुधार

कंपनी का प्रबंधन कीमतों में सुधार पर जोर दे रहे हैं। इसके अलावा इसने कई नए अस्पताल भी शुरू किए हैं, जिससे परिचालन की स्थिति बेहतर होगी। विश्लेषकों को एबिड्टा मार्जिन में सुधार की उम्मीद नजर आ रही है। जेएम फाइनेंशियर के अनमोल गंजू के मुताबिक शेयर डिस्काउंट पर उपलब्ध है।कंपनी का बिजनेस मॉडल सभी प्रमुख मानकों पर खरा उतरता है, जिसके वजह से इसका मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है। दौलत कैपिटल की निधि दोषी के अनुसार, “अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी, बेहतर वितरण चेन और प्रोडक्ट में सुधार से कंपनी को फायदा हो सकता है।”

अच्छे डिविडेंड और कम वैल्यूएशन के चलते बीएसई निवेश का अच्छा विकल्प है। यह म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म, कमोडिटी आदि में भी सक्रिय होने वाला है। मोतीलाल ओसवाल के अनमोल गर्ग के अनुसार, “बीएसई की वैल्यूएशन में कई चीजों की कीमत शामिल है।”क्वांटम सिक्योरिटीज के राणे ने कहा, “हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को लेकर सकतारात्मक रुख रखते हैं। हालांकि, आईडीएफसी इस बैंक से बेहतर रिटर्न देने का दम रखता है। वैल्यूएशन के लिहाज से भी यह शेयर 20 फीसदी के डिस्काउंट पर उपलब्ध है।”