बजट 2020 मे परिवहन मंत्रालय ने की 100 बिलियन रूपये की मांग
परिवहन मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से की मांग
परिवहन मंत्रालय ने सरकार से मांग की है कि दिल्ली मुंबई के बीच बनने वाले ई- हाईवे के लिए 100 बिलियन रूपये का बजट दिया जाए ताकि इस के अंतर्गत हम और भी सुविधाओं पे अच्छे से काम कर सकें। परिवहन मंत्रालय ने औपचारिक प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है।
लोक मत की ख़बरों के अनुसार परिवहन मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को बताया है के वे दिल्ली मुंबई के बिच ई- हाईवे बना रहे हैं जो जामनगर और वडोदरा के बीच से बनेगा। ये सड़क यात्रा को काफी कम कर देगा। हम स्पेशल ई-हाईवे पर पर एक लेन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए बनायेंगे जिसपे पेट्रोल और डीजल के वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी।
चाहिए अतिरिक्त बजट ख़ास योजनाओं के लिए
परिवहन मंत्रालय ने कहा हम इस योजना को समय पे पूरा कर सके और इसके साथ और भी सुविधा प्रदान कर सके इसके लिए हमे अतिरिक्त बजट की आवश्कयता है। एक अधकरी ने बताया की न की केवल ई-हाईवे बलि हम और सड़कों मे भी सुधार करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों का भी उद्धार करेंगे उनको भी अच्छा बनायेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्गों से हम गति अवरोधक हटाने का काम करेंगे और आपातकालीन सेवायें शुरू करेंगे उनके लिए हमे पैसे चाहिए।राजमार्गों पर लोगों को चलने के लिए फूटपाथ बनाने हैं। छोटी गाड़ियों को सड़क पार करने के लिए ओवर ब्रिज बनाने हैं अंडर पास बनाने हैं उसके लिए हमे अतिरिक्त पैसे की आवश्कयता है।