Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > अमेरिका-ईरान वार और भारतीय बाजार

अमेरिका-ईरान वार और भारतीय बाजार

अमेरिका-ईरान वार से बढ़ेंगे कच्चे तेल के दाम

अमेरिका और ईरान के बीच जारी टकराव से पूरा विश्व प्रभावित हो सकता है| विदित हो कि खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित होने की बड़ी संभावना है| आपूर्ति में कमी के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से भारत में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल कुंद पड़ सकती है, जिसका प्रभाव घरेलू शेयर बाजार पर पड़ेगा।

ये घरेलु आंकड़े भी करेंगे प्रभावित:

शेयर बाजार इस सप्ताह के आखिर में  जारी होने वाले विभिन्न आंकड़ों से भी प्रभावित होगा| विदित हो कि  शुक्रवार को देश की प्रमुख कंपनी इंफोसिस द्वारा जारी किए जाने वाले तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों का निवेशकों को इंतजार रहेगा। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य कंपनियों के तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे एवं देश के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी सप्ताह के आखिरी सत्र के दौरान शुक्रवार को जारी होने वाले हैं।विदित हो कि  सप्ताह के आरंभ में सोमवार को बीते महीने दिसंबर के लिए मार्किट सर्विसेस पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे। भारतीय शेयर बाजार की चाल पर इन घरेलू आंकड़ों के साथ-साथ एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया द्वारा लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप की श्रेणियों में अर्धवार्षिकी बदलाव का भी कारोबारी रुझान पर असर देखने को मिलेगा।शेयर बाजार का उतार चढ़ाव काफी हद तक  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर आधारित होगा|

विभिन्न वैश्विक कारक:

उपरोक्त कारकों के अलावा विभिन्न वैश्विक कारक भी भारतीय शेयर बाजार की दशा एवं दिशा को निर्धारित करेंगे |जिनमे सर्वप्रमुख है अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार| विदित हो कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापारिक युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था पर जबरदस्त प्रभाव दिखा रहा है|इन व्यापारिक मसलों को लेकर होने वाले करार के साथ-साथ अन्य कारकों से विदेशी बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव भी  भारतीय बाजार पर नजर आएगा। बता दें कि चीन में सोमवार को दिसंबर महीने के कैक्सिन सर्विसेस पीएमआई और कैक्सिन कंपोजिट पीएमआई के आंकड़े एवं गुरुवार को महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे।जबकि अमेरिका में भी मार्किट सर्विसेस पीएमआई और मार्किट कंपोजिट पीएमआई के आंकड़े सोमवार को ही जारी होंगे। इसी दिन जापान में मन्युफैक्च रिंग पीएमआई के आंकड़े जारी होंगे। इन आंकड़ों का भी भारतीय शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा।