Arthgyani
होम > न्यूज > अमेरिका-ईरान के संघर्ष से महंगा होगा तेल

अमेरिका-ईरान के संघर्ष से महंगा होगा तेल

भारत विश्व के शीर्ष तेल आयातक देशों में शामिल है

अमेरिका-ईरान के बीच जारी संघर्ष में मंगलवार को एक बड़ा मोड़ आया|ईरान  ने देर रात को की गयी जवाबी कार्रवाई में इराक स्थ‍ित अमेरिकी एयरबेस पर बैलिस्ट‍िक मिसाइल से हमला किया| युद्ध के आसार को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में 5 फीसदी तक का उछाल आ गया|इस उछाल के कारण भारत में भी अगले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आने के आसार हैं|

बढ़ सकती है मुश्किलें:

अमेरिका-ईरान के बीच जारी तनाव का प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ता दिखाई दे रहा है| ईरान के जवाबी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय तनाव बढ़ने से तेल आपूर्ति बाधित होगी| जिसके कारण क्रूड आयल के दाम बढ़ जायेंगे| इन सबके बीच बुधवार को अमेरिकी क्रूड ऑयल का दाम 3 डॉलर यानी करीब 5 फीसदी बढ़कर 65.50 डॉलर तक पहुंच गया|वैश्विक संवाद एजेंसियों के मुताबिक ईरान ने इराक स्थ‍ित अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सैन्य बेड़े पर मंगलवार को हमला किया है|ईरान ने इराक के अल असद और इरबिल में स्थ‍ित दो सैन्य बेड़े पर करीब एक दर्जन बैलिस्ट‍िक मिसाइलों से हमला किया है|जबकि इसके पहले इसके पहले 3 जनवरी को अमेरिकी सेना ने इराक के एक एयरपोर्ट पर हमला किया था जिसमें ईरान के टॉप सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी मारे गए थे|ईरान ने इसका बदला लेने का संकल्प लिया था|जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के 52 स्थानों को निशाना बनाने की बात कही थी|ईरान के जवाबी हमले के बाद संकट गहराता नजर आ रहा है|

भारत भी होगा प्रभावित:

अमेरिका-ईरान के बीच जारी संघर्ष का सीधा प्रभाव भारत पर नजर आयेगा|भारत विश्व के शीर्ष तेल आयातक देशों में शामिल है| भारत अपनी जरूरत के अधिकांश तेल की आपूर्ति आयात से करता है| तेल आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में तेल की कीमतों में इजाफ़ा होगा|जिसका असर भारत पर जरूर पड़ेगा| सिचाई से लेकर माल ढुलाई तक भारत की निर्भरता तेल पर अधिक है| गौरतलब है कि नए साल में लगातार छठे दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा| तेल कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की| बढ़ोतरी के बाद  दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव बढ़कर क्रमश: 75.74 रुपये, 78.33 रुपये, 81.33 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं|