Arthgyani
होम > न्यूज > 15 जनवरी को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाएंगे व्यापारी

15 जनवरी को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाएंगे व्यापारी

विरोध प्रदर्शन में देश के 5000 से ज्यादा व्यापारी संगठन शामिल होंगे

खुदरा व्यापारियों का संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)15 जनवरी को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनायेगा|इस विरोध प्रदर्शन में देश के 5000 से ज्यादा व्यापारी संगठन शामिल होंगे|संगठन ये प्रदर्शन अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस की प्रस्तावित भारत यात्रा के विरोध में करेगा|बता दें व्यापारिक संगठन कैट पहले भी  अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल से नाराजगी दर्शा चुका है|

ऑनलाइन शॉपिंग से परंपरागत व्यवसाय को नुकसान:

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन खुदरा प्लेटफॉर्म पारंपरिक खुदरा कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था और लोगों का रोजगार चौपट हो रहा है। ये बातें व्यापारिक संगठन कैट ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही|विज्ञप्ति के अनुसार व्यापारिक संगठन जोफ बेजोस की भारत यात्रा के दिन 15 जनवरी को व्यापारी देश भर में राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाएंगे। इस दिन अलग-अलग शहरों में व्यापारियों द्वारा ‘हल्ला बोल रैली’ और धरनों का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि बेजोस 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं। कैट की मांग है कि जोफ उससे पहले व्यापारियों से मिलकर उनका पक्ष सुनें। कैट के अनुसार 15 जनवरी के विरोध दिवस में उसे ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स, एसोसिएशन और ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन सहित देश भर के पांच हजार से अधिक व्यापारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है।

फेस्टिवल सेल का भी किया था विरोध:

अमेजन और फ्लिपकार्ट का विरोध कैट के लिए नयी बात नहीं है|खुदरा व्यापारियों का संगठन कैट लंबे समय से देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के विरोध कर रहा है।कैट का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के व्यापार मॉडल की वजह से ऑफलाइन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। इस कारण छोटे कारोबारियों का जीवन मुश्किल हो गया है। विदित हो कि व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बीते साल ई-कॉमर्स कंपनियों की त्योहारी सीजन की सेल (फेस्टिवल सेल) पर ऐतराज जताते हुए इसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी।कैट ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों का उल्लंघन का भी आरोप लगाया था। कैट ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी।