Arthgyani
होम > न्यूज > जानीये शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले कारण?

जानीये शेयर बाजार को प्रभावित करने वाले कारण?

इस सप्ताह कैसा रहेगा शेयर बाजार?

भारतीय शेयर बाजार की अनिश्चितता ही उसका सबसे बड़ा आकर्षण है|कभी गिरावट की गहराइयों में गोते लगाता बाजार उच्च स्तर की ओर बढ़ता है तो निवेशकों के सितारे बुलंद हो जाते हैं|शायद यही कारण है दुनिया भर के निवेशक भारतीय शेयर बाजार में विशेष दिलचस्पी दिखाते हैं|भारी निवेश से ऊंचाइयों को छूता बाजार कई बार  मुनाफावसूली का शिकार भी बन जाता है| बाजार में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों की निगाहें हर पल सेंसेक्स की चाल पर लगी रहती हैं|निवेशक तमाम वैश्विक एवं स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर निवेश या निकासी का निर्णय लेते हैं|आइये जानते हैं वो कारक जो इस सप्ताह शेयर बाजार के कारोबार पर असर डालेंगे|

बीते सप्ताह का कारोबार:

बीते शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ खुलने वाला शेयर बाजार कारोबारी दिन के अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ| गुरूवार को RBI द्वारा प्रस्तुत 2020 की पहली मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने स्वागत किया है। इस दौरान सेंसेक्स 163 अंक चढ़कर 41306 और निफ्टी 48 अंकों के फायदे के साथ 12137 पर बंद हुआ। जबकि अंतिम कारोबारी दिन नकरातमक वैश्विक संकेतो के कारण बिकवाली जोर पकडती नजर आयी| सप्ताहांत में बीएसई का सेंसेक्स 164.18 अंक गिरकर 41,141.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.55 अंक फिसलकर 12,086.40 अंक पर रहा। ऐसे में निवेशकों की दिलचस्पी इस सप्ताह के कारोबार पर लगी हुई हैं|

इस सप्ताह के वैश्विक संकेत:

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है|हालांकि चीन की अर्थव्यवस्था के दबाव में आने से कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आयी है|इस सप्ताह भी विदेशी निवेशकों कि निगाह कच्चे तेल की कीमतों पर बनी रहेगी| इसके अतिरिक्त विदेशों में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों व घटनाक्रमों से भी घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हो सकता है। वैश्विक संकेतों की दशा से बाजार की दिशा तय होगी|

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े:

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े अर्थव्यवस्था की सेहत का प्रमुख संकेतक माने जाते हैं|ये आंकड़े शेयर बाजार पर असर डालते नजर आयेंगे|  इस सप्ताह बीते साल के आखिरी महीने दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे और इसी दिन बीते महीने जनवरी की खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी जारी होंगे।इसके अलावा शुक्रवार को थोक महंगाई दर जारी होगी।इन प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निवेशकों की नजर टिकी रहेगी।

कंपनियों के तिमाही नतीजे:

कंपनियों के तिमाही नतीजे भी निवेशकों की मनोदशा पर प्रभाव डालते हैं|घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करने में प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की भी अहम भूमिका होगी।सप्ताह के आरंभ में सोमवार को गेल इंडिया चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज के वित्तीय नतीजे भी जारी होंगे। सप्ताह के आरम्भ में आ रहे ये नतीजे शेयर बाजार के कारोबार पर जबरदस्त प्रभाव डालेंगे|

इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे भी शेयर बाजार पर प्रभाव डाल सकते हैं| अनुमानों के अनुसार केजरीवाल दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं|