Arthgyani
होम > न्यूज > 2019 में 27,000 नए स्टार्टअप हुए शुरू

2019 में 27,000 नए स्टार्टअप हुए शुरू

बजट से एक दिन पूर्व सरकार अपने पिछले साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताई यह बात

केंद्र सरकार ने बजट 2020 से एक दिन पूर्व अपना आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया| अपने आर्थिक सर्वेक्षण के तहत सरकार ने बताया कि उसके स्टार्टअप प्रोत्साहन के लिए अपनाए गए उपायों के कारण पिछले एक साल में 27,000 नए स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत हुई, जोकि एक बहुत बड़ी उपब्धि है|

स्वरोजगार और नए प्रयोगों को दे रही है बढ़ावा 

ज्ञात हो कि भाजपा सरकार आने के बाद से स्वरोजगार के तरफ युवाओं का रुख ले जाने के उद्देश्य से सरकार ने नए बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं दी जाती है| जिसमें प्पांच साला तक टैक्स में छुट भी प्रदान की जाती है, ताकि नए व्यवसाई अपना व्यापार के प्रारंभ में ही टैक्स से दर कर प्रयोग करना न छोड़ दें|

भारत में स्टार्टअप के बढ़ावा देने से डिजिटल और टेक्नीकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा स्टार्टअप शुरू हुए हैं| यह न सिर्फ रोजगार के नए अवसरों का विस्तार करने में सहयोगी साबित हो रहें हैं, बल्कि यह युवाओं में नए प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित कर रही है|

क्या है स्टार्टअप इंडिया

स्टार्टअप इंडिया एक इकाई है, जो भारत में सिर्फ़ पांच साल से पंजीकृत है और इसका सालाना कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में अधिकतम 25 करोड़ रुपये रहा है। यह इकाई प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है।

सरकार द्वारा इस संबंध में घोषित कार्य योजना स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के सभी पहलुओं को संबोधित करने और इस आंदोलन के प्रसार में तेजी लाने की उम्मीद करती है।