Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > 2020 में चुनिये ELSS म्युचुअल फण्ड

2020 में चुनिये ELSS म्युचुअल फण्ड

ELSS 2020 के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है

साल 2019 इक्विटी आधारित म्युचुअल फण्ड के लिए बेहतर वर्ष नही माना जा सकता| हालांकि इस दौरान शेयर बाजार ने नयी ऊंचाइयों को स्पर्श किया|इसके बावजूद भी बहुत से फंड अपने बेंचमार्क को दोहरा नही सके|नए वर्ष में अधिकांश निवेशक उपयुक्त निवेश विकल्प की तलाश में रहते हैं|आज हम आपको बतायेंगे क्यों ELSS 2020 के लिए उपयोगी निवेश विकल्प है|

चुनिये इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS):

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) फंड 2020 के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प हैं|ये म्युचुअल फंड इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ देने के कारण निवेशकों के बीच विशेष लोकप्रिय हैं|यह रिस्क उठाने वाले निवेशकों के लिए सबसे अच्छे निवेश विकल्पों में से एक है।सभी टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट्स का एक लॉक-इन पीरियड होता है| आमतौर पर यह पांच साल की बाध्यता होती है लेकिन, ELSS का लॉक-इन पीरियड सिर्फ तीन साल का होता है।लम्बी निवेश अवधि के कारण ELSS फंड में निवेशकों को बाजार के उतार चढाव का विशेष फर्क  नही पड़ता|जिसका अर्थ है बेहतर रिटर्न इस प्रकार देखें तो टैक्स में में बचत एवं शानदार रिटर्न के कारण ELSS आधारित योजनाएं 2020 में भी निवेश का बेहतर विकल्प हैं|

2019 में प्रदर्शन:

साल 2019 में सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया| इसके बावजूद इक्विटी आधारित फंड्स के लिए बीता साल बेहतर नही कहा जा सकता|जबकि  ELSS फंड्स ने गुजरे साल में बेहतरीन प्रदर्श किया था| AMFI  के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न फंड हाउस की 35 ELSS स्कीम्स में से 20 स्कीम्स ने एक साल में लगभग 10% या उससे ज्यादा रिटर्न दिया। कुल मिलाकर, 22 स्कीम्स ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) से बेहतर परफॉर्म किया।2019 में सिर्फ एक स्कीम ने निगेटिव रिटर्न दिया| जबकि अन्य सात स्कीम्स ने 6% से कम रिटर्न दिया| हालांकि ये आंकड़े अगर बीते तीन साल के दौरान देखें तो 34 फंड्स में से 28 ने सालाना 11% या उससे ज्यादा का रिटर्न दिया है।निवेश के जानकार इसलिए ही  टैक्स बचत एवं बेहतर रिटर्न के लिए ELSS में इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं। इस फंड की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि तीन साल का लॉक-इन पीरियड ख़त्म होने के बाद ELSS निवेश को भुनाते समय 1 लाख रुपये से ज्यादा के मुनाफे पर सिर्फ 10% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स देना पड़ता है। जबकि इक्विटी फंड के परिप्रेक्ष्य में ये दरें ज्यादा हैं जो कहें कहीं रिटर्न को कम कर देती हैं|

 

ये हैं बेस्ट 5 ELSS फंड:

 

फंड का नाम फंड में कुल निवेश रिटर्न
एक्सिस लांग टर्म इक्विटी डायरेक्ट ग्रोथ 21,159 करोड़ 17.6%
कैनरा रोबैको इक्विटी टैक्स सेवर डाइरेक्ट ग्रोथ 988 करोड़ 15.1%
इन्वेसको इंडिया टैक्स प्लान डायरेक्ट ग्रोथ 976 करोड़ 14.8
कोटक टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट ग्रोथ 1,030 करोड़ 14.2%
आदित्य बिरला सन लाइफ टैक्स रिलीफ 96 9,997 करोड़ 14%