भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी
भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है

बाजार विश्लेषज्ञ फर्म ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने बताया कि, “अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध थोड़ा नरम होने का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। सितम्बर महीने के शुरुआती सप्ताह में देश की प्रमुख 10 में से छह कंपनियों के निवेशकों की पूंजी करीब 50,580 करोड़ रुपये बढ़ गई। बता दे, बीते हफ्ते इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50,580.35 करोड़ रुपये बढ़ गया। सितंबर महीने के दौरान भारतीय बाजार में विदेशी निवेशक 1,841 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं। इसके अलावा जुलाई में औद्योगिक उत्पादन की दर 4.3 प्रतिशत रही जिससे निवेश सेंटिमेंट को मजबूती मिली है। आर्थिक अंकडों में सुधार की वजह से भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।
डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के मुताबिक FPI ने 3 से 14 सितंबर के दौरान इक्विटी बाजार से 2,031.02 करोड़ रुपये निकाले जबकि डेट बाजार में शुद्ध रूप से 3,872.19 करोड़ रुपये का निवेश किया। उनका शुद्ध निवेश 1,841.17 करोड़ रुपये रहा। एफपीआई की रीपोर्ट के मुताबिक अगस्त में भारतीय पूंजी बाजार में 5,920.02 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। बता दे, जुलाई में बजट पेश होने के बाद इन विदेशी निवेशकों ने शेयर और बॉन्ड बाजार से 2,985.88 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी।
IIFL सिक्योरिटीज के सीईओ अरिंदम चंदा ने कहा, “यदि सरकार ने आर्थिक सुधार का सिलसिला जारी रखा और कॉर्पोरेट कमाई से सुधार के संकेत दिए, तो आने वाले समय में भारत विदेशी निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक बाजारों में शामिल रहेगा।”
बाजार की मजबूती का सबसे ज्यादा फायदा भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक को मिला। इन कंपनियों का मार्केटकैप बढ़ा है. मगर टाटा कसंल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस और ITC का पूंजीकरण कम हुआ है। मार्केटकैप के आधार पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अब भी अग्रसर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे और एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: हिंदुस्तान युनिलीवर और HDFC मौजूद है। छठा स्थान इंफोसिस और सातवां स्थान ITC को मिला है।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केटकैप 15,841.19 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,330.92 करोड़ रुपये हो गया। प्रमुख निजी बैंक, ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,062.37 करोड़ रुपये बढ़कर 2,66.874.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्राइवेट सेक्टर के बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक का वैल्यूएशन 8,011.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,83,330.41 करोड़ रुपये हो गया। होम लोन कंपनी HDFC का बाजार पूंजीकरण 7,695.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,60,062.95 करोड़ रुपये हो गया। निजी बैंक, HDFC बैंक के मार्केटकैप में 3,036.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जिसके बाद यह 6,17,170.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पेट्रोकेम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केटकैप 1,933.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,76,891.25 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, शीर्ष आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केटकैप 21,125.9 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,03,516.90 करोड़ रुपये तक फिसल गया। FMCG कंपनी ITC का मार्केटकैप 4,914 करोड़ रुपये का गोता लगाकर 2,94,778.17 करोड़ रुपये पहुंच गया।