40,051.87 पर बंद हुआ शेयर बाजार
निफ्टी 11,800 से ऊपर बंद हुआ

शेयर बाजार में तेजी बरकरार है|इस सप्ताह लगातार दूसरे कारोबारी दिन में ये तेजी नजर आयी|बुधवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 39,953 पर खुला|दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40 हजार के महत्वपूर्ण आंकड़े के पार चला गया|कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 220.03 अंक चढ़कर 40,051.87 पर बंद हुआ|जबकि एनएसई(NSE) का निफ्टी 57.25 अंक की बढ़त के साथ 1,844 पर बंद हुआ|
बुधवार सुबह की बढत शाम तक कायम रही|दिन के अंतिम घंटों में तेज खरीदारी से सेंसेक्स ऊंचाई पर बना रहा और निफ्टी भी 11,800 से ऊपर बंद हुआ|काबिलेगौर है निफ्टी बैंक इंडेक्स ने 27 सितंबर के बाद पहली बार 30,000 के स्तर को छुआ है| निफ्टी में बढत बनाने वाले प्रमुख शेयरों में गेल, एसबीआई, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आईटीसी हैं, जबकि नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, मारुति सुजुकी, यस बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और यूपीएल शामिल हैं|कारोबारी दिन में ऑटो और मेटल के अलावा अन्य सभी सेक्टर में तेजी देखी गई| पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, इन्फ्रा और एनर्जी सेक्टर को भी बढ़त मिली है| बीएसई के 1356 शेयरों में तेजी जबकि 1117 शेयरों में गिरावट आई है|
कब हुआ 40 हजार पार?
- इस साल 23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे के दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान पहली बार 40 हजार का ऐतिहासिक स्तर पार किया था, हालांकि यह बंद 40 हजार से नीचे हुआ था|
- 31 मई को भी सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 40 हजार का आंकड़ा पार किया था|
- नई सरकार द्वारा 5 जुलाई को पेश बजट के बाद सेंसेक्स ने पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार किया है| हालांकि बजट के दिन सेंसेक्स 40 हजार के नीचे बंद हुआ था|
बाजार बंद होने का उच्चतम स्तर:
- 4 जून 2019 को सेंसेक्स 40,312 पर बंद हुआ था|
- 3 जून 2019 को सेंसेक्स 40,267 पर बंद हुआ था|
- 30 अक्टूबर 2019 को 40,051 पर बंद हुआ बाजार|
टॉप 5 मुनाफे वाले शेयर:
- यूनाईटेड बैंक ऑफ़ इंडिया – 19.46%
- सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया -15.83%
- सिंडिकेट बैंक -11.44%
- आईटीआई लिमटेड -11.01%
- निप्पोन असेट मनेजमेंट -9.55%
टॉप 5 घाटे वाले शेयर:
- भारती इन्फ्राटेल – 5.15%
- स्युएन लाईफ साइंस – 4.93%
- आईआईएफएल होल्डिंग – 4.58%
- गैलेक्सी लिमिटेड – 4.21%
- गुजरात फ्लोरोकेमिक्ल – 4.01%