Arthgyani
होम > न्यूज > जेवर एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट के लिए लगी बोली, करीब 29,560 करोड़ रुपये का होगा निवेश

अडाणी इंटरप्राइज और दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनैशनल लि. समेत चार बोलीदाता शामिल

दिल्ली एनसीआर में प्रस्तावित जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए बोली में अडाणी इंटरप्राइजेज और दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनैशनल लि. समेत चार बोलीदाता शामिल हैं| भाषा एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ जेवर एयरपोर्ट की जिन चार बड़ी कंपनियों ने टेंडर डाला है उनमें डायल, बंगलुरू एयरपोर्ट, ज्यूरिख एयरपोर्ट और अडाणी ग्रुप शामिल हैं| इन चारों कंपनियों में जिस कंपनी को यह टेंडर मिलेगा, उस कंपनी का 29 नवंबर को चयन होगा| और आर्थिक रूप से निवेश करेगी|

जेवर एयरपोर्ट के निवेश में करीब 29,560 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित की जा रही है| इस बोली में फर्स्ट राइट टू रेफ्यूजल का अधिकार दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर के पास रहेगा क्योंकि जेवर एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट से 100 किलोमीटर रेडियस के अंदर आता है|

बता दें, बुधवार को यूपी गवर्नमेंट की साइट ई-टेंडर के माध्यम से ऑनलाइन टेक्निकल बिड खोली गई। चारों कंपनियों के बिड डॉक्युमेंट साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। पीडब्ल्यूसी इन सभी बिड डॉक्युमेंट्स का तकनीकी मूल्याकंन कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जारी करेगी|

1अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को स्थापित किया| जेवर एयरपोर्ट की सेवाएं साल 2023 तक शुरू करने का आंकलन किया जा रहा है| एयरपोर्ट बनने का निर्माण साल 2020 से प्रारंभ कर दिया जायेगा|इसका निर्माण चार चरणों में किया जाएगा| पहले चरण में लगभग 5000 करोड़ खर्च किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है| जिसमें इसमें सालाना 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों को हवाई सेवाएं दी जाएंगी|