RBI सुनिश्चित करेगा एटीएम की अतिरिक्त सुरक्षा
एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए जल्द नई गाइड लाइन जारी की जाएगी।

एटीएम फ्रॉड की खबरों ने अबतक आम जनता को बहुत परेशान किया है मगर अब एक राहत भरी खबर है कि रिजर्व बैंक की ओर से जल्द ही बैंक एटीएम को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम उठाया जाना निश्चित हुआ है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही बैंक एटीएम को और सुरक्षित बनाने के उपाय किये जायेंगे। एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए जल्द नई गाइड लाइन जारी की जाएगी। RBI ने मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही है। RBI ने अपने बयान में कहा कि वह इस संबंध में 31 दिसंबर 2019 तक गाइडलाइन जारी कर देगी।
RBI के महत्वपूर्ण फैसले
- रिजर्व बैंक जल्द ही एटीएम फ्रॉड को रोकने की दिशा में कदम उठायेगा।
- RBI ने कहा बैंक एटीएम को और सुरक्षित बनाये जायेंगे।
- एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए जल्द नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।
- RBI एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए जल्द ही नए नियम लागू करेगा।
- साइबर सिक्योरिटी कंट्रोल करने वाली कंपनियों के साथ, एटीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर एग्रीमेंट किये जायेंगे।
आरबीआई ने बताया कि एटीएम से जुड़ी सुविधाओं के लिए कई कमर्शियल बैंकों, को-ऑपरेटिव बैंकों को थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर का सहारा लेना पड़ता है। इन सर्विस प्रोवाइडर के पास पूरे सिस्टम की जानकारी होती है जिससे एटीएम फ्रॉड होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। रिजर्व बैंक की एटीएम सुरक्षा गाइडलाइन में एटीएम सेवा देने वाली एजेंसियों को और ज्यादा जवाबदेह बनाया जाएगा।
जैसे जैसे कैशलैस ट्रांजेक्शन बढ़ता जा रहा है उसी प्रकार दिनो दिन बैंकिंग फ्रॉड की घटनाएं आम होती जा रही है। डेबिट कार्ड की क्लोनिंग,अनधिकृत कार्ड स्वैपिंग, एटीएम फ्रॉड की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ख़ासतौर पर एटीएम फ्रॉड धोखेबाजों के लिए सबसे आसान साधन बन गया है।
केंद्रीय बैंक RBI ने कहा कि एटीएम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां, साइबर सिक्योरिटी कंट्रोल करने वाली कंपनियों के साथ एग्रीमेंट करेगी जिसके बाद एटीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी साइबर सिक्योरिटी कंट्रोल करने वाली कंपनी पर होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए जल्द ही नए नियम लागू करेगा। उम्मीद है RBI के इस फैसले से एटीएम फ्रॉड (ATM) की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।