Arthgyani
होम > न्यूज > वायदा बाजार में मुनाफ़े का सौदा है मेंथा आयल

वायदा बाजार में मुनाफ़े का सौदा है मेंथा आयल

भारत विश्व का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक देश है

कमोडिटी मार्केट में निवेशकों की रूचि बढती जा रही है|परंपरागत शेयर निवेश की अपेक्षा वायदा बाजार की सुगमता ने इसके प्रसार को भी बढ़ावा दिया है| वायदा बाजार (कमोडिटी मार्केट) आजकल हर निवेशक को पसंद आ रहा है।शेयर बाजार की तरह ही कमोडिटी मार्केट में भी ट्रेडिंग करके मुनाफ़ा  कमाया जा सकता है|वायदा बाजार में उत्पाद आधारित निवेश होता है|वर्तमान बाजार को देखते हुए मेंथा आयल दे सकता है निवेशकों को मुनाफा|

क्या है वायदा बाजार?

वायदा बाजार घर बैठे कारोबार करने और मुनाफा कमाने का अच्छा तरीका है।ये निवेशकों के लिए एक नया प्रचलन है जो अब काफी विकसित हो चुका है|भविष्य के अनुमान के आधार पर ही लाभ अर्जित करने के कारण इसे वायदा कारोबार कहा जाता है| इसके अंतर्गत पेट्रोलियम,धातु,कॉफ़ी,और मेंथा आयल जैसे घरेलु उत्पादों में निवेश से लाभ अर्जित किया जाता है|

मेंथा आयल के रुझान:

वायदा बाजार के वर्तमान रुझानों में मेंथा आयल की कीमतों में कमी देखी जा रही है|हालांकि  बुधवार को मेंथा आयल में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली| बुधवार को मेंथा आयल का दिसंबर वायदा 1.70 रुपये की गिरावट के साथ 1304.40 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था|जबकि मंगलवार को मेंथा ऑयल का भाव 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 1306.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था |इकॉनोमिक टाइम्स से बातचीत में रेलीगेयर सिक्योरिटीज के सीनियर मैनेजर (रिसर्च) अभिजीत बनर्जी का कहना है कि निचले स्तर से कंपनियों की खरीद बढ़ने से भाव में कल तेजी आई थी|हालांकि ऊपरी स्तर से कुछ बिकवाली दिखी है|बनर्जी ने निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है|उनके अनुसार 1295-1300 रुपये के भाव के आसपास खरीदारी लाभप्रद होगी|1285 रुपये पर स्टापलॉस लगाएं और 2-3 कारोबारी सत्रों में 1335 रुपये का लक्ष्य रखना बेहतर होगा|

ये भी जानीये:

भारत विश्व का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक देश है| देश के कुल उत्पादन का 80 फीसदी उत्पादन उत्तर प्रदेश से होता है|सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेंथा की खेती करीब 3 लाख हेक्टेयर में हुई है|इस वजह से मेंथा ऑयल का उत्पादन करीब 38500- 39000 टन रहने की संभावना है|मेंथा आयल का इस्तेमाल दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ ही कंफेक्शनरी उत्पादों में सबसे ज्यादा होता है|मेंथोल को सामान्य भाषा में पीपरमिंट कहा जाता है|