Arthgyani
होम > टैक्स (कर) > Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग की डेट हुई अपडेट, इस बार न करें लेट

Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग की डेट हुई अपडेट, इस बार न करें लेट

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड-पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 30 जून 2020 तक कर दिया गया है

Aadhar-Pan कार्ड की लिंकिंग के लिए सरकार ने समय सीमा को 31 मार्च से बढ़ा कर 30 जून 2020 कर दिया है| केंद्र सरकार के इस कदम से उन लोगों को बहुत राहत मिलेंगी जो Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग की अंतिम तिथि नजदीक आ जाने के बाद भी लिंक न करा पाने से डरे हुए थे| ऐसे लोगों के लिए और भी तीन महीने का समय मिल गया| अब आप 30 जून तक Aadhar-Pan कार्ड को लिंक करा सकते हैं|

Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग के मायने

Aadhar कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का क्या मतलब होता है? यह प्रश्न हम सभी के मन में आते है| तो सबसे पहले हम जानते हैं कि आधार कार्ड क्या होता है? आधार कार्ड हमारा निजी पहचान कार्ड होता है, जिसमें हमारे नाम, जन्मतिथि, रहने के स्थान के साथ हमारे बायोमेट्रिक डाटा सेव होता है| वहीं पैन कार्ड हमारे प्रोफेशनल्स डाटा होते है| पैन कार्ड का इस्तेमाल मुख्यतः आय के लेखा-जोखा, टैक्स के भुगतान के इस्तेमाल किया जाता है| Aadhar-Pan कार्ड को लिंकिंग करने के पीछे उद्देश्य आपके निजी पहचान और प्रोफेशनल्स डाटा को मिलान करना है|

Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग प्रोसेस

आप इनकम टैक्स विभाग के टैक्स भरने वाले ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं| वहां पर मेनू में आपको Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग का विकल्प नज़र आएगा| वहां पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले नए लिंक में आप अपने Aadhar-Pan कार्ड के नंबर और डिटेल को भर दें| साथ ही कैप्चा कार्ड फिल कर दें| यह कैप्चा कोड की प्रक्रिया इस लिए राखी जाती है ताकि आप यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप स्वयं ही इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हो|

Aadhar-Pan कार्ड लिंकिंग के फायदें:

  • आधार-पैन लिंक होने से इनकम टैक्स भरना बहुत सुविधाजनक हो जाता है, क्योंकि लिंकिंग एक तरह से आपका KYC फॉर्म भरने के समान है|
  • Aadhar-Pan कार्ड लिंक कराने से लोन लेने सहित कई कार्यों में आपको आसानी होगी|
  • Aadhar-Pan कार्ड लिंक नहीं कराने की स्थिति में आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने से रोका जा सकता है और आपपर फाइन लगाने के साथ कार्रवाई भी की जा सकती है|

सरकार द्वारा दिए गए इस तिथि में छूट का तुरंत फायदा उठाएं और अपने Aadhar-Pan कार्ड को तुरंत लिंक कराएं| इस बार अंतिम डेट 30 जून तक का इंतज़ार न करें, नहीं तो फिर से परेशानीयों में आ सकते हैं|