Arthgyani
होम > न्यूज > Airtel को 1,035 करोड़ का नुकसान

Airtel को 1,035 करोड़ का नुकसान

वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में Airtel को झटका

निजी टेलिकॉम कंपनी Airtel की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं|अभी AGR बकाया चुकाने का विवाद सुलझा नही था कि तब तक परिचालन का वित्तीय घाटा सामने आ गया |आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल  को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1035 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इससे पहले वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 23,045 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया था|

14 साल में सबसे बड़ा नुकसान:

Airtel द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार,वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी को बड़ा झटका लगा है| भारती एयरटेल को इस तिमाही में कुल 1,035 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है| आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल को 14 साल में सबसे बड़ा नुकसान इस तिमाही में हुआ है|पिछले साल दूसरी तिमाही के दौरान भारती एयरटेल को 86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था| भारती एयरटेल का ऑपरेशन से होने वाला कुल लाभ दिसंबर तिमाही में 8.5 फीसदी बढ़कर 21,947 करोड़ रुपये हो गया है जो गत वर्ष इसी दौरान 20,231 करोड़ रुपये था|

देनदारी की मुसीबत:

Agr देनदारी के विवाद के बीच ये घाटे की खबर Airtel के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित होगी| बता दें कि एयरटेल के ये वित्तीय नतीजे उस वक्त आये हैं,जब सुप्रीम कोर्ट एयरटेल की एजीआर से जुड़ी याचिका की सुनवाई पर राजी हो गया है। कंपनी पर एजीआर के तौर पर 35,586 करोड़ रुपए की देनदारी है।डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) की तरफ से सभी टेलीकॉम को 1 लाख करोड़ रुपए की देनदारी का नोटिस दिया गया है। इस बकाया राशि में ब्याज और पेनल्टी दोनों शामिल है। इससे पहले भारती एयरटेल ने दिसंबर 2019 में टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था।जिसे कंपनी की आर्थिक हालत सुधरने के मद्देनजर उठाया गया कदम माना जा रहा था|इसके अलावा देनदारी के भुगतान के एयरटेल ने fdi के लिए लिए स्वीकृति पत्र भी दिया था|बीते महीने इस पात्र को भारत सरकार द्वारा 100 प्रतिशत FDI निवेश की  स्वीकृति मिल गयी है |