Arthgyani
होम > न्यूज > Apollo हेल्थ इंश्योरेंस के ग्राहकों के लिए है जरुरी खबर!

Apollo हेल्थ इंश्योरेंस के ग्राहकों के लिए है जरुरी खबर!

Apollo हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्युल के वक्त हो सकता है नियम व शर्तों में बदलाव

अपोलो अपने चिकित्सा और अपने हॉस्पिटल्स के लिए भारत सहित विश्व में एक जाना पहचाना हुआ नाम है| अगर आप भी अपोलो की सेवाओं से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है| HDFC ने अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप की सहयोगी स्वास्थ्य बीमा कंपनी Apollo Munich Health Insurance Company Limited (AMHI) का अधिग्रहण कर लिया है|

नियम और शर्तों में कर सकती है बदलाव

अपोलो ग्रुप एक जाना-पहचाना नाम है| अपोलो की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी AMHI ने अपने 51 फीसदी शेयर HDFC ERGO को बेच दिया है| इस तरह से 51% हिस्सेदारी के साथ HDFC ERGO इस संयुक्त बीमा कंपनी की लीडर कंपनी बन गई है और और संभव है कि HDFC ERGO अपने कंपनी नियमों के अनुसार इसके नियम और शर्तों में बदलाव कर सकती है| वैसे तो इस विलय से AMHI के मौजूदा ग्राहकों को ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, मगर, अगर आप अपने AMHI हेल्थ बीमा का रिन्युल कराने जा रहे हैं तो एक बार नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ लें| हो सकता है HDFC ERGO ने इसमें अपने कंपनी पालिसी के अनुसार इसमें कुछ बदलाव किया हो|

न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार 9 जनवरी 2020 को संपन्न हुए इस विलय में AMHI कंपनी ने 50.8 फीसदी हिस्सेदारी को 1336 करोड़ रुपए और कुछ कर्मचारियों के पास मौजूद 0.4 फीसदी हिस्सेदारी को 10.84 करोड़ रुपए में बेच दिया था| यानी अब AMHI पॉलिसी के धारक HDFC ERGO हेल्थ इंश्योरेंस का हिस्सा बन गए हैं| AMHI की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के धारकों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में लोग अब अपनी पॉलिसी को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं| उन्हें इस बात की चिंता सताए जा रही हैं कि उनकी पॉलिसी के साथ क्या होगा ?

पॉलिसीहोल्डर पर क्या असर पड़ेगा

इस विलय से Apollo Munich के मौजूदा पॉलिसीहोल्डर पर ज्यादा असर तो नहीं पड़ेगा| उम्मीद है कि  जिनकी पॉलिसी चल रही है, वो पहले की तरह चलती रहेगी, हालांकि रिन्युल के वक्त इस पॉलिसी के नियम व शर्तों में HDFC ERGO कुछ बदलाव सकती है| नए शर्तों में कैशलेस क्लेम के लिए नेटवर्क अस्पताल और TPA में बदलाव हो जाएगा| चूकिं AMHI अपोलो हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ था और इस इंटरलिंकिंग का फायदा AMHI के ग्राहकों को बहुत आसानी से मिलता था, जो अब हो सकता है कि थोडा सुगम न हो|

9 जनवरी 2020 को हुई डील

बताते चलें कि 9 जनवरी 2020 को AMHI, HDFC ERGO का हिस्सा बन गई है| HDFC ERGO बैंकिंग सेवा के लिए प्रख्यात HDFC बैंक से जुड़े हुए HDFC और ERGO इंटरनेशनल AG के बीच 51:49 का ज्वॉइंट वेंचर है| ERGO इंटरनेशनल AG, Munich Re ग्रुप की इंश्योरेंस यूनिट्स में से एक है, वहीं AMHI की शुरुआत 8 अगस्त 2007 को हुई थी| यह अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप और Munich Health के बीच ज्वॉइंट वेंचर था|

अभी तक संयुक्त कंपनी ने ग्राहकों के सन्दर्भ में बदलाव से संबंधित कोई रुपरेखा प्रस्तुत नहीं की है| उम्मीद है कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं के सुविधा का ध्यान रखते हुए ज्यादा कुछ बदलाव न करें|