Arthgyani
होम > न्यूज > Apple भारत में खोल रही अपना पहला Online Store, प्रोडक्ट्स लेने पर मिलेगी भारी छूट

Apple भारत में खोल रही अपना पहला Online Store, प्रोडक्ट्स लेने पर मिलेगी भारी छूट

Apple अपने भारतीय चाहने वालों और ग्राहकों के लिए जल्द ही India में अपना Online Store जल्द ही खोलने जा रही है।

Apple मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आपके एक लिए अच्छी खबर है। क्यों‍कि, Apple अपने भारतीय चाहने वालों और ग्राहकों के लिए जल्द ही India में अपना Online Store जल्द ही खोलने जा रही है। इसकी जानकारी खुद Apple के CEO टिम कुक ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल के जरिए जरिए अपने ग्राहकों को दी है। बता दें, Apple का Online Store आने वाले 23 सितंबर 2020 को India में लॉन्च होगा।

Apple Online Store का देश में ही होने से अब इसके ग्राहकों को Apple के प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज और सीधा सपोर्ट मिलेगा। गौरतलब है कि टेक कंपनी अभी तक India में अब तक सेल के लिए अपने ऑथराइज्ड रिटेलर्स तक सीमित थी। लेकिन, इस फेस्टिव सीजन में iPhone निर्माता कंपनी पहली बार देश में अपने ग्राहकों को Apple के प्रोडक्ट्स बेंचेगी।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Apple के Online Store पर ग्राहक की सहायता अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। जिससे हिंदी भाषी ग्राहकों को Apple विशेषज्ञ अपने प्रोडक्ट की जानकारी आसानी से दे पाएंगे। Online Store में मैकबुक, आईपैड, एक्सेसरीज और यहां तक कि AppleCare + पर भी स्टूडेंट्स को छूट प्रदान करेगा। iPhone निर्माता कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि Online Store के जरिए किए गए सभी ऑर्डर 24 से 72 घंटे के बीच कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी के जरिए भेजे जाएंगे।