Arthgyani
होम > न्यूज > Auto Expo 2020: Renault India ने पेश किया Duster का नया मॉडल

Auto Expo 2020: Renault India ने पेश किया Duster का नया मॉडल

ऑटो एक्सपो 2020 का आज है तीसरा दिन

ग्रेटर नोएडा में चल रहे भारत के सबसे बड़े और विश्व के दुसरे बड़े Auto Expo 2020 का आज तीसरा दिन है| इस ऑटो एक्सपो में इस बार का आकर्षण बना हुआ है Renault India का नया कॉम्पैक्ट SUV Duster कार| रेनॉ इंडिया (Renault India) ने जबसे अपनी सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी कार डस्टर (Duster) का नया मॉडल पेश किया है तब से यह Auto Expo 2020 का आकर्षण बना हुआ|

अप्रैल 2020 में बाज़ार में है आने की संभावना

ज्ञात हो कि इस कार के नए रूप का पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा था और कंपनी ने आखिरकार BS-6 डस्टर से ग्रेटर नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठाया| बता दें कि अप्रैल 2020 से BS-4 गाड़ियों की बिक्री बंद होने जा रही है| उसी वक्त रेनॉ BS-6 डस्टर भी भारतीय बाज़ार आ चूका रहेगा|

शानदार पावर का होगा साथ

नई डस्टर को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और ये पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल मालूम पड़ रही है| नई डस्टर में मिलने वाला 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 160HP (हॉर्स पावर) की शानदार ताकत और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगी| ये इंजन डस्टर के पुराने 1.5-लीटर डीजल इंजन की जगह लेगा| डस्टर के डीजल इंजन को BS-6 कम्प्लाइंट के साथ फिलहाल अपडेट नहीं किया जा रहा है और इस बारे में भी अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि कंपनी आखिर कब तक बीएस डस्टर डीजल लॉन्च करेगी|

स्पेशल फीचर्स से हैं भरपूर  

कंपनी ने इंजन के साथ-साथ डस्टर में कुछ नए फीचर्स भी एड किए हैं| इसमें अब नया 17-इंच का अलॉय व्हील्स सेट मिलेगा| इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन मिलेगा और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग मिलेगी| इसके अलावा कार में नई 8-इंच की बड़ी टचस्क्रीन भी मिलेगी|

टॉप वेरिएंट्स में मिलेगा टर्बो इंजन

नए टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स) का ऑप्शन भी मिलेगा| साथ ही कार के अपर वेरिएंट्स में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा| टर्बो इंजन सिर्फ कार के टॉप वेरिएंट्स में ही मिलेगा| जब कि लोवर वेरिएंट्स में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो कि 106 हॉर्स पावर की ताकत और 142Nm का टॉर्क जनरेट करेगा|

इनसे है मुकाबला

इस साल के अप्रैल के बाद जब BS-6 डस्टर मार्केट में लॉन्च होगी, तो इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी गाड़ियों से मुकाबला करना होगा|

कितना होगा बाज़ार मूल्य?

हालांकि कंपनी ने नए BS-6 मॉडल के मूल्य को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, मगर वर्तमान डस्टर के मूल्य में थोड़ी वृद्धि के साथ नया डस्टर भी बाज़ार में आएगा इसकी उम्मीद है| वर्मान मॉडल का मूल्य 8 लाख से लेकर 15 लाख के बीच है, उस अंदाज़े से यह कहा जा सकता है कि नए BS-6 मॉडल का मूल्य 10 से 20 लाख के बीच होगा|