Arthgyani
होम > न्यूज > बंधन बैंक करेगा निवेश 300 करोड़ का यस बैंक में

बंधन बैंक करेगा निवेश 300 करोड़ का यस बैंक में

बंधन बैंक 30 करोड़ शेयर 8 रूपये प्रति शेयर खरीदेगा

यस बैंक कंगाल हो चूका है पूरी तरह यस बैंक को कंगाली के संकट से बचाने के लिए बहुत से निवेशक सामने आ रहे हैं। यस बैंक फ़िलहाल नकदी की मार को झेल रहा है। यस बैंक के खाताधारकों को समस्या हो रही है। यस बैंक को बचाने के लिए बड़े उद्योगपति भी सामने आये हैं। ये उद्योगपति एसभीआई बैंक के साथ मिल कर यस बैंक के शेयर खरीदेंगे।

यस बैंक को बचाने में बहुत से उद्योगपतियों और एसबीआई आई बैंक का नाम तो आगे आ ही रहा था। लेकिन अब यस बैंक को सहारा देने बंधन बैंक भी आगे आ रहा है। बंधन बैंक यस बैंक में 300 करोड़ का निवेश करेगा। बंधन बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को सुचना भेजी है। निदेशक मंडल ने बंधन बैंक को यस बैंक के 30 करोड़ शेयर 8 रूपये प्रति शेयर खरीदने की मंजूरी दे दी है।

ICICI और HDFC बैंक एक-एक हजार करोड़ रुपये का करेंगे निवेश  

शुक्रवार को यस बैंक में निवेश के लिए एसबीआई की अगुवाई में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, शामिल होंगे। ये सभी बैंक मिल कर कई हजार करोड़ का निवेश करेंगे यस बैंक में। और कई उद्योगपति भी यस बैंक में करोड़ों का निवेश करेंगे।

आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी दोनों यस बैंक में एक-एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। एक्सिस बैंक 600 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे पहले एसबीआई ने बृहस्पतिवार को यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी। यह उसके द्वारा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पहले की गई 2,450 करोड़ रुपये की निवेश की घोषणा से कहीं अधिक है।