Arthgyani
होम > न्यूज > Bihar Elections 2020 : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे

Bihar Elections 2020 : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा मुताबिक बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा सीटों में चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर की वोटिंग से शुरू होगी और 7 नवंबर को अंतिम चरण की वोटिंग से समाप्त होगी। साथ ही Bihar Assembly Elections के नतीजे 10 नवंबर को सामने आएंगे।

ये है Bihar Assembly Elections 2020 का पूरा कार्यक्रम

पहले चरण का चुनाव :-

Bihar Assembly Elections के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए होगी। जिसके लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर जारी किया जाएगा। वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर और स्क्रूटनी 9 अक्टूबर तथा नाम वापस लेने की तारीख 12 अक्टूबर तय की गई।

दूसरे चरण का चुनाव :-

Bihar Assembly Elections के दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए होगी। जिसके लिए नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर जारी किया जाएगा। वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर और स्क्रूटनी 17 अक्टूबर तथा नाम वापस लेने की तारीख 19 अक्टूबर तय की गई।

तीसरे चरण का चुनाव :-

Bihar Assembly Elections के दूसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए होगी। जिसके लिए नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर जारी किया जाएगा। वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर और स्क्रूटनी 21 अक्टूबर तथा नाम वापस लेने की तारीख 20 अक्टूबर तय की गई।