Arthgyani
होम > न्यूज > BSE इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन

BSE का एक और क़दम – इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन

इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में भी उतरने जा रही है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

एशिया के इस सबसे पुराने एक्सचेंज “बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज” अब शेयर, म्यूचुअल फंड और कमोडिटी के बाद इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में भी उतरने जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India -IRDAI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। बीएसई इंश्योरेंस ब्रोकिंग बिजनेस Ebix के साथ पार्टनरशिप में शुरू करेगी। इस पार्टनरशिप की ब्रांडिंग बीएसई-ईबिक्स ब्रोकिंग इंश्योरेंस के तौर पर होगी। नई कंपनी जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा उत्पाद बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन आउटलेट, वेल्थ मैनेजमेंट एडवाइजर और पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) को इनेबल करेगी।

एक नज़र में ख़ास पहलू

  • “बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज” का इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन में उतरने का प्लान।
  • BSE को बीमा नियामक इरडा से सैद्धांतिक मंजूरी मिली
  • बीएसई इंश्योरेंस ब्रोकिंग बिजनेस Ebix के साथ पार्टनरशिप में शुरू करेगी।
  • इरडा से लाइसेंस का सर्टिफिकेट मिलने के बाद BSE-Ebix का बीमा वितरण कारोबार शुरू होगा.
  • नई कंपनी जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा उत्पाद बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन आउटलेट, वेल्थ मैनेजमेंट एडवाइजर और पॉइंट ऑफ सेल्स (POS) को इनेबल करेगी।

बीएसई के एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, “इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन” के तहत ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग और रिस्क मैनेजमेंट में कंपनी अपनी विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करना चाहती है। हमने महसूस किया है कि इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट के लिए मांग काफी ज़्यादा है। BSE STAR MF जैसे प्लेटफॉर्म बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में भी इसी तरह की सफलता की अपेक्षा कर रहे हैं। हम बीएसई और EbixCash के जरिए बीमा कंपनियों के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेंगे।”