Sarkari Naukri: BSUSC ने Assistant Professor के पद पर निकाली 4638 भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने राज्य के 13 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 52 विभिन्न विषयों में कुल 4,638 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की जल्द भर्ती करने जा रहा है। जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 2 नवंबर है।

कोरोना महामारी के इस संकट काल में देश के लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। लेकिन, सरकारी नौकारी की तलाश में दिन रात तैयारी कर रहे हुए युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने राज्य के 13 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 52 विभिन्न विषयों में कुल 4,638 Assistant Professor के पदों की जल्द भर्ती करने जा रहा है। जिसकी जानकारी Bihar Education Department ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों के साथ शेयर की है।
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा, बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में, 52 अलग-अलग विषयों के लिए; 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है।
➡️पंजीकरण की प्रक्रिया 23.09.2020 से शुरू
➡️ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2.11.2020, शाम 5 बजे तक। pic.twitter.com/lScOQXQkbb— Bihar Education Department (@BiharEducation_) September 22, 2020
4,638 Assistant Professor की भर्ती प्रक्रिया आज यानी 23 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 नवंबर, 2020 है। Assistant Professor के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSUSC की ऑफीशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, विभागवार खाली पदों की जानकारी Bihar Education Department ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है।
जाने किस विषय में हैं कितने पद
राजभवन के निर्देशानुसार Assistant Professor के पदों के लिए मनोविज्ञान विषय में सबसे अधिक 424 पद, अर्थशास्त्र में 368 पद, इतिहास में 316 पद, हिंदी में 292, राजनीति विज्ञान में 280, अंग्रेजी में 253, होम साइंस में 83, भूगोल में 142 पदों पर और इसके साथ ही फीजिक्स, कैमिस्ट्री, बायो और बॉटनी के कुल विषयों पर 300 से अधिक पदों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गयी है।
ऐसे करें असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन
Assistant Professor के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ अपने सभी संबंधित दस्तावेजों का प्रिंटआउट 24 नवंबर शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से BSUSC के कार्यालय में भेजना होगा। जहां, Assistant Professor की पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के लिए आयोग ने छह सदस्यों का चयन किया है, जो प्रत्येक पाली में 15 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे।