भारतीय छात्रों को दिए 1.39 लाख स्टडी परमिट कनाडा ने 2019 में
स्टडी परमिट के लिए ऐसे करें आवेदन

कनाडा ने 2019 में भारतीय छात्रों को एक लाख से ज्यादा स्टडी परमिट जारी किए हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब ऐसा हुआ है. पिछले वर्ष कनाडा ने 4 लाख से ज्यादा स्टडी परमिट मंजूर किए।इन 4 लाख से ज्यादा स्टडी परमिट में से भारतीय छात्रों के हिस्से में 1.39 लाख या 34.5 फीसदी स्टडी परमिट आए। भारत के बाद चीन के छात्रों को सबसे ज्यादा स्टडी परमिट दिए गए। कुल जारी स्टडी परमिट में इनकी हिस्सेदारी 21 फीसदी रही।
2018 में कनाडा ने 3.55 लाख स्टडी परमिट मंजूर किए थे। नए आंकड़े बताते हैं कि 2018 की तुलना में स्टडी परमिट जारी करने के आंकड़ों में 13.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले तीन सालों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि चीन के छात्रों को जारी किए गए स्टडी परमिट में मामूली गिरावट आई है। भारत से छात्रों का कनाडा में पढ़ने के लिए जाना लगातार बढ़ रहा है।
कैसे मिलता है स्टडी परमिट और क्या रहे आंकड़े
2019 में चीन के 84,710 छात्रों को स्टडी परमिट दिया गया। यह इसके पिछले साल के आंकड़े 85,165 से कम है। वहीं, भारतीय छात्रों को जारी स्टडी परमिट की संख्या में 30.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। जहां 2018 में 1.07 लाख को स्टडी परमिट मिला था। वहीं, 2019 में यह संख्या बढ़कर 1.39 लाख हो गई। बता दें कि 2017 में भारतीय छात्रों को 82,990 पर जारी किए गए थे। इसका मतलब यह है कि दो सालों में 68.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।