Arthgyani
होम > न्यूज > SBI ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, देखें कितना आसान है इसका तरीका

SBI ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, देखें कितना आसान है इसका तरीका

Cardless Cash Withdrawal के लिए SBI ग्राहक के पास YONO ऐप होना बेहद जरूरी है। YONO के माध्यम से ही डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना ATM से कैश निकाल सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बेहद खास सुविधा शुरू की है। SBI की इस सुविधा का नाम है Cardless Cash Withdrawal यानी कार्डलेस निकासी। कोरोना वायरस के इस संकट काल में ATM मशीन के माध्यम से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। जिसको देखते हुए Cardless Cash Withdrawal के जरिए अब SBI के ग्राहक बिना क्रेडिट कार्ड के भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही ATM के जरिए कोरोना वायरस फैलने का डर भी दूर हो जाता है।

ATM Fraud and Card Cloning का खतरा भी होगा कम

SBI की यह सुविधा शुरू होने से अब उसके ग्राहकों को हर वक्त डेबिट कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है। साथ ATM Fraud and Card Cloning का खतरा होने के चांस बेहद कम हो जाते हैं। बता दें, SBI की यह सुविधा उसी बैंक के ATM धारक को ही मिलेगी।

YONO ऐप के जरिए कर सकेंगे Cardless Cash Withdrawal

Cardless Cash Withdrawal के लिए SBI ग्राहक के पास YONO ऐप होना बेहद जरूरी है। YONO के माध्यम से ही डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना ATM से कैश निकाल सकते हैं। बिना डेबिट कार्ड के ग्राहक एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। ऐसे में हम आपको बेहद आसान स्टेप्स बता रहे हैं, जिनके जरिए डेबिट कार्ड के बिना भी आप SBI के ATM से पैसा निकाल पाएंगे।

इन स्टेप्स के जरिए SBI के ATM से डेबिट कार्ड के निकालें पैसा

स्टेप 1. सबसे पहले ग्राहक को SBI इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2. YONO डाउनलोड करने के बाद उसको लॉगइन करना होगा। इसके बाद ‘YONO Cash’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3. अपने अकाउंट से कितनी रकम Withdrawal करनी है, उसकी संख्या डालनी होगी।

स्टेप 4. जिसके बाद ग्राहक को एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर और ‘YONO cash PIN’ मिलेगा।

स्टेप 5. इसके बाद ग्राहक को SBI के ATM जाना होगा और एटीएम स्क्रीन पर ‘YONO Cash’ को चुनना होगा।

स्टेप 6. जहां ग्राहक को YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर और निकासी की राशि डालनी होगी।

स्टेप 7. जिसके बाद ‘YONO cash PIN’ डालने का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें पिन डालते ही आपका अकाउंट वैरीफाई हो जाएगा और ATM से ग्राहक को नकदी मिल जाएगी।

SBI के साथ यह बैंक भी दे रहे सुविधा

कोरोना के इस संकट काल में SBI के साथ ICICI Bank, Bank of Baroda और Axis Bank जैसे कई बैंक Cardless Cash Withdrawal की सुविधा दे रहे हैं।