Arthgyani
होम > न्यूज > भारत अर्थ एंड मूवर्स लिमिटेड

CBRI साउथ एशिया और JLL प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स बनी परामर्शदाता कंपनी -BEML

ये कम्पनियां BEML को संपत्तियों को बेचने या किराये पर चढ़ाने के लिए परामर्श देंगे।

सीबीआरई साउथ एशिया और जेएलएल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (इंडिया) , भारत अर्थ एंड मूवर्स लिमिटेड(BEML) के लिए परामर्शदाता कंपनी के रूप में नियुक्त हुई है।  

न्सायूज़ एजेंसी से ली गयी ख़बरों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की इंजनियरिंग कंपनी भारत अर्थ एंड मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार को ख़बर दी कि , “कम्पनी ने पहचान की गई संपत्तियों को बेचने या किराये पर चढ़ाने के लिए सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और जेएलएल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को परामर्श कंपनी नियुक्त किया गया है।”

मुख्य ख़बर

  • भारत अर्थ एंड मूवर्स लिमिटेड ने CBRE साउथ एशिया और JLL प्रॉपर्टी को परामर्श कंपनी नियुक्त किया।
  • केंद्र सरकार बीईएमएल लिमिटेड में अपनी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है।
  • मंत्रिमंडलीय समिति ने अक्टूबर 2016 में ही इस विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
  • वर्तमान में BEML में केंद्र सरकार के पास 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भारत अर्थ एंड मूवर्स लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कुछ समय पूर्व कहा था कि केंद्र सरकार रणनीतिक विनिवेश के जरिए बीईएमएल लिमिटेड में अपनी 28 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने पास बरकरार रख सकती है। वर्तमान में कंपनी में केंद्र सरकार के पास 54.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

विदित हो कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति अक्टूबर 2016 में ही BEML लिमिटेड में 26 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है।

ज्ञात हो कि “सीबीआरई साउथ एशिया” दरअसल अमरीकन कंपनी Coldwell Banker Richard Ellis ग्रुप की कंपनी है जो सार्वजनिक क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी रियल एस्टेट सर्विस कंपनी के रूप में विख्यात है।  CBRE का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। साथ ही “जेएलएल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (इंडिया)”  अपने तरह यानि रियल एस्टेट सर्विस की विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी  “jones lang lasalle” का हिस्सा है और इसका मुख्यालय शिकागो में है