Arthgyani
होम > योजना > Central Government Health Scheme – केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS)

Central Government Health Scheme – केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS)

इस योजना के तहत अब सरकारी अस्पतालों के साथ बहुत से निजी अस्पतालों को भी सम्बद्ध कर दिया गया है

Central Government Health Scheme – केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS): हम सामान्यतः देखते हैं कि सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के लिए कई तरह की योजनाएं उपलब्ध कराती है| जैसे सीमित सैलरी वाले कर्मचारियों को ESI योजना के तहत स्वास्थ्य योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाता है| वैसे ही ज्यादा सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए कंपनियां भिन्न स्वास्थ्य योजनाएं उपलब्ध कराती हैं| मगर क्या यही सुविधा का लाभ सरकारी कर्मचारियों को भी प्राप्त होता है? तो इसका जवाब है नहीं! केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग से स्वास्थ्य सेवा/योजना होती है, जिसे केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के नाम से जाना जाता है| आइए इसके बारे में जानते हैं|

Central Government Health Scheme (CGHS) क्या है?

भारत सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों को सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार एक योजना चलाती है जिसे केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के नाम से जाना जाता है| इस योजना के तहत न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को अपितु उनके आश्रितों और केंद्रीय पेंशनधारियों को भी सम्पूर्ण स्वास्थ्य का लाभ प्रदान किया जाता है| इस योजना के तहत आने वाले सभी लोगों की चिकित्‍सा सरकारी अस्पतालों के ऐलोपैथिक, होमियोपैथिक और भारतीय चिकित्सा प्रणाली के द्वारा की जाती है| अब इसके तहत निजी अस्पतालों को भी शामिल किया जाने लगा है|

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की शुरुआत 

केंद्र सरकार के अधीन कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारियों और आश्रितों के स्वास्थ्य के समुचित रखरखाव के लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) की शुरुआत साल 1954 में की गई थी और तब से यह निरंतर जारी है|

CGHS के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं:

केंद्रीय कर्मचारियों के के लिए इस योजना के तहत लगभग सभी तरह की संभव सेवाएं प्रदान की जाती है, जिनमें  चिकत्सकों के परामर्श, अस्पतालों के खर्च, XRAY, OPD, सभी तरह के टेस्ट मुफ्त में की जाती हैं| इस योजना के तहत आवश्यकता पड़ने पर इस योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में मरीजों को इलाज करवाने की भी व्यवस्था है, जिसका पूरा खर्च इस योजना के तहत सरकार द्वारा वहन किया जाता है|

CGHS अस्पताल की सूचि

इस योजना के तहत अस्पतालों की सूचि आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cghs.gov.in/ से प्राप्त हो जाएंगी| ज्ञात हो कि इस योजना के तहत अब सरकारी अस्पतालों के साथ बहुत से निजी अस्पतालों को भी सम्बद्ध कर दिया गया है|

CGHS कार्ड

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को एक CGHS कार्ड प्रदान किया जाता है| इन कार्डों की सहायता से केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और कार्ड धारक सरकार द्वारा तय किए गए अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं| अगर उन्हें वह सारी स्वास्थ्य सुविधाए तय अस्पतालों में नहीं मिल पा रहीं हैं तो वे CGHS के द्वारा अनुमोदित अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं| वहां पर भी कार्ड धारक को फी सहित तमाम सुविधाओं में आर्थिक लाभ मिलेगा|

CGHS ऑनलाइन

Central Government Health Scheme (CGHS) के तहत केंद्रीय कर्मचारी अस्पतालों से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार उसे कैंसिल भी कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद एक OTP के इंट्री के द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों से सीधा टाइम ले सकते हैं| इससे उनके समय की बचत होती है| इसके अलावे वे सारी रिपोर्ट भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं|

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए इस सिंपल से स्टेप का पालन करें1) https://cghs.nic.in/ors इस लिंक पर क्लिक करें, 2) अपना ID नंबर डालें, 3) डिस्पेंसरी का चुनाव करें  और 4) अपॉइंटमेंट का तारीख और समय डालें| इन चारो स्टेप के बाद submit करने के उपरांत आपके पास कन्फर्मेशन SMS आ जाएगा|

CGHS टोल फ्री नंबर 

केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत अगर आपको कोई भी पूछताछ करनी हो तो आप इसके TOLL FREE नंबर 1800-208-8900 पर संपर्क कर सकते हैं| यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे और सातो दिन उपलब्ध रहता है|

CGHS नियम पुस्तक

Central Government Health Scheme के तहत सरकार ने कुछ शर्ते रखी हुई है, जिसके द्वारा वे केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं, मगर कहीं-कहीं पर उनके लिए कुछ सीमाएं भी तय की गई है| जैसे एक शादीशुदा पुत्री अगर अपने माँ-बाप (केंद्रीय कर्मी) के साथ भी रह रही हो तो भी वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकती| वैसे ही अभी हाल ही में एक नई सुविधा प्रदान की गई है जिसमें केंद्रीय कर्मी CGHS कार्ड के द्वारा निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं| CGHS ने समय-समय पर संसोधन होते रहता है| CGHS नियम पुस्तक आप इसके CGHS ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं|