Arthgyani
होम > न्यूज > केंद्र सरकार: दूरसंचार विभाग पर 1.47 लाख करोड़ रूपये की देनदारी

केंद्र सरकार: दूरसंचार विभाग पर 1.47 लाख करोड़ रूपये की देनदारी

स्पेक्ट्रम उपयोग का 55,054 करोड़ रूपये बकाया है।

दूरसंचार विभाग पर बहुत कर्ज बढ़ गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया की 15 टेलीफोन और मोबाइल कंपनियों का कर्ज बाकी है। इन 15 कंपनियों को 1.47 लाख करोड़ रूपये सरकार को चुकाने हैं। इन कंपनियों पर 92,642 करोड़ रुपया सिर्फ लाइसेंस फीस है।

बाकी स्पेक्ट्रम उपयोग का 55,054 करोड़ रूपये बकाया है। इस रकम का 60 प्रतिशत का बकाया सिर्फ आईडिया और वोडाफोन पर है बाकी का 40 प्रतिशत अन्य कंपनियों पर है।

दूरसंचार कंपनियों के AGR पर उच्चतम न्यायालय के कड़े आदेश के बाद सुनील भारती मित्तल और कुमार मंगलम बिडला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात की, इनसे मुलाकात के बाद वित्त मंत्री ने कहा AGR मामले पर बात हुई है। विभाग इस पर बातचीत कर रहा है। बातचीत के बाद विभाग किसी नतीजे पे पहुंचेगा।

एक झलक: 

  • दूरसंचार विभाग पर बहुत कर्ज बढ़ गया है।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया की 15 टेलीफोन और मोबाइल कंपनियों का कर्ज बाकी है।
  • इन 15 कंपनियों को 1.47 लाख करोड़ रूपये सरकार को चुकाने हैं।
  • इन कंपनियों पर 92,642 करोड़ रुपया सिर्फ लाइसेंस फीस है।
  • बाकी स्पेक्ट्रम उपयोग का 55,054 करोड़ रूपये बकाया है।
  • इस रकम का 60 प्रतिशत का बकाया सिर्फ आईडिया और वोडाफोन पर है बाकी का 40 प्रतिशत अन्य कंपनियों पर है।
  • दूरसंचार कंपनियों के AGR पर उच्चतम न्यायालय के कड़े आदेश के बाद सुनील भारती मित्तल और कुमार मंगलम बिडला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात की
  • इनसे मुलाकात के बाद वित्त मंत्री ने कहा AGR मामले पर बात हुई है।
  • विभाग इस पर बातचीत कर रहा है।
  • बातचीत के बाद विभाग किसी नतीजे पे पहुंचेगा।