पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो रही लगातार गिरावट
पेट्रोल के घटे हुए या बढ़े हुए दाम सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।
बाजार में लगातार पिछले 5 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो रही है। इसका कारण है कोरोना वायरस और खाड़ी देशों का युद्ध, कोरोना वायरस और खाड़ी युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार कम हो रहे हैं।
सोमवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली में 25 पैसे कम हुआ है। वहीँ मुंबई में पेट्रोल का दाम में 24 पैसे की कमी देखने को मिली है। लेकिन चेन्नई में 25 पैसे की कमी देखी गई। कोलकाता में भी 25 पैसे की कमी आयी है। मुंबई और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है।
भाव में कमी का कारण खाड़ी का युद्ध भी है
पेट्रोल और डीजल में लगातार भाव घटने का कारण है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट कच्चे तेल के दाम में गिरावट का कारण है खाड़ी का युद्ध जिसके कारण वश्विक बाजार में कच्चे तेल के मांग में कमी आई है। मांग की कमी के कारण भाव में गिरावट आई है। ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों को बहुत कम किया है। पिछले 5 दिनों में दिल्ली में 85 पैसे प्रति लीटर और डीजल 77 पैसे प्रति लीटर तक के भाव कम हुए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 70.59 रुपये, 73.28 रुपये, 76.29 रुपये और 73.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.26 रुपये, 65.59 रुपये, 66.24 रुपये और 66.75 रुपये प्रति हो गया है। पेट्रोल के घटे हुए या बढ़े हुए दाम सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।