Arthgyani
होम > न्यूज > तांबा वायदा कीमतों में दिखी तेजी हाजिर मांग बढ़ने से

तांबा वायदा कीमतों में दिखी तेजी हाजिर मांग बढ़ने से

तांबा की कीमत 0.53 प्रतिशत की बढ़त बना कर 424.75 रूपये प्रति किलोग्राम

शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव चल रहा है। वायदा कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। 25 फरवरी मंगलवार को तांबा की कीमतों में तेजी देखने को मिली हैं। इन सब का कारण है हाजिर मांग का बढना, हाजिर मांग बढ़ने से वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिली।

तांबा की कीमत 0.53 प्रतिशत की बढ़त बना कर 424.75 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो तांबा ने फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 2.25 रूपये बढ़त बनाई।

तांबा ने मार्च में भी बनायीं मजबूत बढ़त 

तांबा ने मार्च महीने में 1.75 रूपये की बढ़त बनायी यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 429.20 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है। ये कारोबार 3,953 लाट के लिए हुआ था। बाजार के जानकारों ने बताया की तांबा की कीमत बढ़ने का श्रेय कारोबारियों को दिया जाता है। कारोबारियों ने अपने कारोबार को बढ़ावा दिया जिसके चलते मांग बढ़ी मांग के बढ़ते ही तांबा की कीमतों में उछाल आया।

एक झलक:

  • शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव चल रहा है।
  • वायदा कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है।
  • 25 फरवरी मंगलवार को तांबा की कीमतों में तेजी देखने को मिली हैं।
  • इन सब का कारण है हाजिर मांग का बढना, हाजिर मांग बढ़ने से वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिली।
  • तांबा की कीमत 0.53 प्रतिशत की बढ़त बना कर 424.75 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गया।
  • मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो तांबा ने फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 2.25 रूपये बढ़त बनाई।
  • तांबा ने मार्च महीने में 1.75 रूपये की बढ़त बनायी यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 429.20 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
  • ये कारोबार 3,953 लाट के लिए हुआ था। बाजार के जानकारों ने बताया की तांबा की कीमत बढ़ने का श्रेय कारोबारियों को दिया जाता है।
  • कारोबारियों ने अपने कारोबार को बढ़ावा दिया जिसके चलते मांग बढ़ी मांग के बढ़ते ही तांबा की कीमतों में उछाल आया।