Arthgyani
होम > न्यूज > कोरोना वायरस: टाटा मोटर्स के कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

कोरोना वायरस: टाटा मोटर्स के कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

दुनिया भर में लाखों लोग कोरोना की चपेट में आये हैं। 

कोरोना का कहर पुई दिया में फैला हुआ है। कोरोना के कहर से स्कूल-कॉलेज, शोपिंग मॉल, ऑफिस, मल्टीप्लेक्स सभी को कुछ दिन के लिए बंद किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों में डर बना हुआ है। लोगों को एक दुसरे से मिलने में हिचकिचाहट हो रही है।

कोरोना वायरस के चलते टाटा मोटर्स ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का प्रावधान दिया है। कोरोना वायरस का संक्रमण काफी बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से स्पेन में हुई मौत की संख्या बढ़ी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 6,000 से भी ज्यादा मौत हो चुकी हैं।

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 110 

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 110 हो गई है। इनमे 93 भारतीय नागरिक है और 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। टाटा मोटर्स ने कोरोना वायरस के कारण एक नयी टीम का गठन किया है। ये टीम कर्मचारियों के जोखिम को देखते हुए उनका ध्यान रखेगी।

टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों के लिए सार्वजानिक परिवहन अन्तरराष्ट्री और घरेलू यात्रा रद्द कर दी है। यात्रा अब मंजूरी या काम के हिसाब से राखी जायेगी। टाटा मोटर्स ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बजाये कार्ड स्वाइप करने का प्रावधान कर दिया है। इसके साथ ही 20 से ज्यादा कर्मचारियों की बैठक बंद कर दी हैं।

महारष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली में सिनेमाघर भी हुए बंद 

टाटा मोटर्स कोरोना वायरस से बचने के लये सभी सुविधा मुहैया करवा रही है। टाटा मोटर्स ने जिन कर्मचारियों को श्वसन सम्बन्धी बिमारी और जो गर्भवती महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्राथमिकता दी है। टाटा मोटर्स ने कैंटीन में राखी कुर्सियों की दुरी बढ़ा दी है।

देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरा ध्यान दिया जा रहा है। भारत के 14 राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए है। इसके साथ ही महारष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली जैसे कई स्थानों पर सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में लाखों लोग कोरोना की चपेट में आये हैं।