Arthgyani
होम > न्यूज > Remdesivir Price in India - Coronavirus Medicine Price in India

Coronavirus: भारत में लॉन्च हुई COVID-19 की सबसे सस्ती दवा, जानिए कीमत

Zydus Cadila ने कोरोना के लिए कारगर दवा 'Remdesivir' को भारत में बेहद कम कीमत पर लॉन्‍च कर दिया है।

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया है। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश इसके लगातार बढ़ते प्रकोप से हैरान हैं। साथ ही इससे निजात पाने के लिए इसकी वैक्‍सीन की खोज मदिन रात जारी है। इसी बीच भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक अच्‍छी खबर सामने आ गई है।

बता दें, फार्मा कंपनी Zydus Cadila ने Gilead Sciences के एंटीवायरल दवा ‘Remdesivir’ का सबसे सस्ता जेनरिक वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है।

Gilead Sciences ने ‘Remdesivir’ दवा बनाने के लिए भारत समेत 127 देशों में लाइसेंस के लिए एग्रीमेंट किया है। इसमें Dr.Reddys Laboratories Ltd और Syngene International Ltd कंपनियां शामिल हैं। भारत में Anti-Viral की कॉपी लॉन्च करने वाली Zydus Cadila पांचवीं कंपनी है।

इतनी कम कीमत में मिलेगी कोरोना की दवा..

Zydus Cadila ने कोरोना वायरस की दवा ‘Remdesivir’ की कीमत 2,800 रुपये प्रति बॉटल तय की है। इस Vaccnine को Remdac ब्रांड के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों मैं बेचा जायेगा।

Remdesivir’ की कीमत 2,800 रुपये प्रति बॉटल

इस समय भारत में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के 50,000 से अधिक केस सामने आ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 24 लाख पार कर गया है। कोरोना मरीजों के बढ़ती संख्‍या को देखते हुए कुछ दिनों पहले भारत के अधिकारियों ने दवा की आपूर्ति को लेकर शिकायत की थी। हालांकि, अब माना जा रहा है कि ‘Remdesivir’ के लॉन्‍च होने से कोरोना को हराने में काफी मदद मिलेगी।