Arthgyani
होम > न्यूज > लोगों को मिली राहत, फरवरी में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट

लोगों को मिली राहत, फरवरी में खुदरा महंगाई दर में आई गिरावट

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति दर CSO द्वारा मासिक आधार पर जारी किया जाता है

चौतरफा दबाव झेल रहे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत दिनों के बाद एक अच्छी खबर आई है| फरवरी 2020 के लिए जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति की दर धीमी पड़कर 6.58 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है| ज्ञात हो कि जनवरी 2020 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI inflation) मुद्रास्फीति की दर 7.59 प्रतिशत थी|

CPI inflation में 1% से ज्यादा कमी आई 

एक महीने के अंदर 1% से ज्यादा की कमी आना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है| विशेषतः बेरोजगारी और महंगाई के दोहरे मार से भुक्तभोगी बने आम लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है, मगर ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल 2019 के फरवरी माह में CPI inflation दर मात्र 2.57% थी|

200 रूपए/KG बिकने वाला प्याज 20 रूपए पर आया 

ज्ञात हो कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुद्रास्फीति की दर मासिक आधार पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी किया जाता है| CSO के अनुसार पिछले महीने खाने पीने की चीजों के मूल्य में निरंतर कमी की वजह से CPI inflation में 1% से ज्यादा की कमी आई है| ज्ञात हो कि पिछले महीने चिकन की खपत में कमी आने से प्याज की खपत और कीमतों में बहुत कमी आई है और उसी दौरान नए प्याज के आवक से बाज़ार में प्याज की भरमार हो गई जिससे 200 रूपए/किलो तक बिकने वाला प्याज का खुदरा मूल्य 20 से 30 रूपए पर आ गया|

बिजली और इंधन में बढ़ी महंगाई 

वैसे ही सब्जियों के मूल्य में भी लगभग 40% की कमी आई है| फरवरी माह में सब्जियों की महंगाई दर 50.19% से घटकर 31.61% पर आ गया| वहीं खाद्य महंगाई दर भी 13.63% से घटकर 10.81% पर आ गया| मगर इंधन और बिजली की महंगाई दर में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है और यह 3.66% से बढ़कर 6.36% के स्तर पर पहुंच गया| साथ ही हाउसिंग महंगाई दर में मामूली इजाफा हुआ और यह 4.20% से बढ़कर 4.24% पर पहुंच गया|