Arthgyani
होम > न्यूज > वश्विक बाजरों के मजबूत रुख से कच्चे तेल का वायदा भाव बढ़ा

वश्विक बाजरों के मजबूत रुख से कच्चे तेल का वायदा भाव बढ़ा

कच्चे तेल का वायदा भाव 70 रूपये बढ़ कर 3,732 रूपये

विदेशी बाजारों में तेजी के कारण कारोबारी अपने सौदे के आकार को बढ़ावा देने पर लगे हैं जिसके कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी आयी है। कच्चे तेल का वायदा भाव 70 रूपये बढ़ कर 3,732 रूपये प्रति बैरल तक पहुँच गया है। कमोडिटी एक्सचेंज की बार करें तो कच्चे तेल का मार्च की पूर्ति का अनुबंध 1.91 प्रतिशत तक बढ़ा है या यूं कहा सकते है 70 रूपये  दाम बढ़ा है।

इस कारोबार में करीब 45,390 लाट का कारोबार हुआ है। कच्चे तेल के अप्रैल अनुबंध की बात करें तो 1.87 प्रतिशत की बढ़त बनायी या 69 रूपये बढ़कर 3,758 रूपये प्रति बैरल पर पहुँच गया था। इसमें 717 लाट का कारोबार हुआ था। इसके साथ वेस्ट टेक्सास इंटरमिडीएट 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 51.66 डॉलर प्रति बैरल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56.58 डॉलर प्रति बैरल रहा था।

एक झलक:

  • विदेशी बाजारों में तेजी के कारण कारोबारी अपने सौदे के आकार को बढ़ावा देने पर लगे हैं
  • जिसके कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी आयी है।
  • कच्चे तेल का वायदा भाव 70 रूपये बढ़ कर 3,732 रूपये प्रति बैरल तक पहुँच गया है।
  • कमोडिटी एक्सचेंज की बार करें तो कच्चे तेल का मार्च की पूर्ति का अनुबंध 1.91 प्रतिशत तक बढ़ा है
  • इस कारोबार में करीब 45,390 लाट का कारोबार हुआ है।
  • कच्चे तेल के अप्रैल अनुबंध की बात करें तो 1.87 प्रतिशत की बढ़त बनायी या 69 रूपये बढ़कर 3,758 रूपये प्रति बैरल पर पहुँच गया था।
  • इसमें 717 लाट का कारोबार हुआ था।
  • इसके साथ वेस्ट टेक्सास इंटरमिडीएट 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 51.66 डॉलर प्रति बैरल रहा था।
  • ब्रेंट कच्चा तेल 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56.58 डॉलर प्रति बैरल रहा था।