Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > क्या करेंसी नोटों से फैल सकता है कोरोना वायरस? RBI ने दिया यह जवाब

क्या करेंसी नोटों से फैल सकता है कोरोना वायरस? RBI ने दिया यह जवाब

CAIT के सवाल पर 3 अक्टूबर 2020 को भेजे अपने जवाब में RBI ने कहा कि करेंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के फैलने के साधन हो सकते हैं, जिसमें Coronavirus भी शामिल है।

कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में हर कोई कोविड-19 को लेकर सदमे मे हैं। जहां, इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, इसके फैलने को लगातार कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। बता दें, हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि करेंसी नोटों से (Currency Note) से कोरोना संक्रमण नहीं फैल सकता। ऐसे में, इस खबर को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) ने RBI से इसकी जानकारी मांगी थी।

CAIT के सवाल पर 3 अक्टूबर 2020 को भेजे अपने जवाब में RBI ने कहा कि Currency Note बैक्टीरिया और वायरस के फैलने के साधन हो सकते हैं, जिसमें Coronavirus भी शामिल है। इसके साथ ही RBI इससे बचने के लिए लोगों को करेंसी नोटों की जगर पर ज्यादा से ज्यादा Digital Payments का उपयोग करने की सलाह दी है। साथ ही RBI ने ATM से नकदी निकालने को लेकर भी लोगों को हिदायत दी है, जिससे वह इस लाइलाज जानलेवा वायरस के संक्रमण से दूर रह सकते हैं।

RBI ने बढ़ाया Gold Reserve, जानिए सोने की खरीदी में किस पायदान पर है भारत

CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने अपने बयान में कहा है कि RBI का जवाब इशारा करता है कि डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल लेन-देन के लिए लगाए गए बैंक चार्ज को माफ किया जाना चाहिए या फिर सरकार को बैंक चार्ज के बदले बैंकों को सीधे सब्सिडी देनी चाहिए। जिससे सब्सिडी सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं डालेगी, बल्कि वह नोटों की छपाई पर होने वाले खर्च को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी।