Arthgyani
होम > न्यूज > पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समयसीमा 31 मार्च

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समयसीमा 31 मार्च

31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें। 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। अगर किसी ने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो 31 मार्च तक करवा सकते हैं। विभाग ने कहा है की 31 मार्च आखरी दिन है आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले महीने कहा था अगर किसी ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से 31 मार्च तक लिंक नहीं करवाया तो 31 मार्च के बाद पैन कार्ड काम नहीं करेगा। इसलिए पैन कार्ड का आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना अनिवार्य है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है दी गई समयसीमा का पालन करें और 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें।

ऑनलाइन भी लिंक कर सकते हैं पैन कार्ड को आधार से 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड को ऑनलाइन लिंक करने का भी तरीका बताया है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप इसे बायोमेट्रिक तरीके से भी कर सकते हैं या एनएसडीएल और यूटीआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्र पर जा कर आप पैन को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड नम्बर से 567678 या 56161 पर आप को संदेश में 12 अंको का आधार कार्ड का नम्बर भरना होगा उसके बाद स्पेस दे के 10 अंको का पैन कार्ड का नम्बर भर कर 567678 या 56161 पर भेज दें। आप www.incometaxindiaefiling.gov.in इस साईट पर जा कर भी अपना पैन आधार से लिंक कर सकते हैं। फिलहाल 17.58 करोड़ पैन आधार से जुड़ने बाकी हैं।