Arthgyani
होम > न्यूज > हो जाएं तैयार! 15 मार्च से फिर बढ़ने वाले हैं प्याज के दाम

हो जाएं तैयार! 15 मार्च से फिर बढ़ने वाले हैं प्याज के दाम

चिकन से कोरोना होने की अफवाह ने प्याज की खपत घटाई

लगता है सरकार को प्याज की कीमतों में आई कमीं रास नहीं आई, और अब उन्होंने कुछ ऐसा फैसला कर लिया है कि प्याज के मूल्य में फिर से तेज़ी आने की संभावना है| विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने प्याज के निर्यात को सभी तरह के बाधाओं से मुक्त करते हुए पिछले 6 महीने से लागू न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) को हटाने का निर्णय लिया है|

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने जारी की अधिसूचना 

अपने अधिसूचना में DGFT ने कहा है कि ‘प्याज की सभी किस्मों का निर्यात 15 मार्च 2020 से मुक्त किया जा रहा है| इसमें अब किसी भी प्रकार की कोई शर्त निहित नहीं होगी| ज्ञात हो कि वर्तमान में प्याज के निर्यात पर साख पत्र एवं न्यूनतम निर्यात मूल्य की शर्ते रखी गई हैं|

कोरोना और चिकन की अफवाह ने घटाई प्याज की खपत 

विदित है कि प्याज के इस दास्तान में हुआ यह कि प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखकर उन किसानों ने भी प्याज की खेती प्रारंभ कर दी, जो सामान्यतः अन्य फसलों का उत्पादन करते थे| इससे घेरेलु बाज़ार में प्याज की भरपूर आवक हो गई और मूल्य कम होने शुरू हो गएं, उसपर भी कोरोना वायरस का चिकन से फैलनी की अफवाह ने प्याज की खपत को और भी कम कर दिया|

भारी लाभ की आस में किसानों ने की थी बंपर पैदावार 

इन सब का परिणाम यह हुआ कि बाज़ार में प्याज की अधिकता और कम खपत की वजह से कीमतें आसमान से जमीन पर आ गई| जिससे भारी लाभ की आस में प्याज की फसल की खेती किए किसानों की इच्छा पूर्ति नहीं हुई और वे सरकार के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने लगें| जिससे मजबूर होकर भारत सरकार को 6 महीने से प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने की घोषणा करनी पड़ी|

किसानों के लिए राहत की है बात, उपभोक्ताओं पर बढेगा बोझ 

अब 15 मार्च से प्याज के निर्यात के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंधों को पुर्णतः हटाने का फैसला किया गया है| जिससे सभी तरह के प्याज का निर्यात अब संभव हो पाएगा और इससे उम्मीद है कि घरेलु बाज़ार में कम हो चुकी प्याज की कीमतें फिर से तेज़ी प्राप्त करेंगी| सरकार के इस फैसले की वजह से एक तरफ जहां किसानों को राहत मिलेंगी, इसके विपरीत उपभोक्ताओं के ऊपर बोझ बढ़ने की संभावना है|