Arthgyani
होम > न्यूज > ESIC Scheme: 40 लाख कामगारों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, ऐसे मिलेगी तीन महीने की आधी सैलरी

ESIC Scheme: 40 लाख कामगारों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, ऐसे मिलेगी तीन महीने की आधी सैलरी

केंद्र की मोदी सरकार इंडस्ट्रियल वर्कर्स को बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। जिससे करीब 40 लाख इंडस्ट्रियल वर्कर्स को उनकी तीन महीने की सैलरी का औसत 50 फीसदी भत्ता बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

केंद्र की मोदी सरकार लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों को इस बुरे दौर से उबारने के लिए लगातार काम रही है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने 40 लाख इंडस्ट्रियल वर्कर्स को राहत दी है। जिससे करीब 40 लाख इंडस्ट्रियल वर्कर्स को उनके तीन महीने की सैलरी का औसत 50 फीसदी भत्ता बेरोजगारी भत्ते के रूप में मिलेगा।

लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच बेरोजगार होने वाले कामगारों के लिए यह प्रस्ताव Employee State Insurance Corporation के बोर्ड ने पास किया है। ESIC ने अंदाजा लगाया है कि सरकार की इस पहल से मार्च से लेकर दिसंबर के बीच करीब 41 लाख मजदूरों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें, इस बोर्ड की अध्यक्षता खुद केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार कर रहे हैं।

इन इंडस्ट्रियल वर्कर्स को मिलेगा फायदा

Employee State Insurance Corporation के मुताबिक इस स्कीम का फायदा उन इंडस्ट्रियल वर्कर्स को मिलेगा जो कम से कम पिछले दो साल से Insured Persons हों। साथ ही पिछले 2 साल में कम से कम 78 दिनों तक उन्होंने ESIC में अपना योगदान किया हो।

Insured Persons की श्रेणी में ऐसे कामगार आते हैं, जो कम से कम दो साल से ESIC में अपना योगदान देते आ रहे हैं।

जानें कौन हैं ESIC के Insured Persons

Insured Persons की श्रेणी में ऐसे कामगार आते हैं, जो कम से कम दो साल से ESIC में अपना योगदान देते आ रहे हैं। ESIC में वही कामगार अपना योगदान कर पाते हैं, जिनकी मंथली सैलरी 21,000 रुपए तक होती है। Insured Persons को मेडिकल बेनेफिट मिल सके, इसके लिए वह ESIC में वह अपनी सैलरी 0.75 फीसदी और उनकी कंपनी 3.25 फीसदी रकम जमा करती है।

ESIC में वही कामगार अपना योगदान कर पाते हैं, जिनकी मंथली सैलरी 21,000 रुपए तक होती है।

ऐसे मिलेगा इंडस्ट्रियल वर्कर्स को 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता

इंडस्ट्रियल वर्कर्स को 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana के तहत उनके खातों में दिया जाएगा। Employee State Insurance Corporation पहले उन लोगों वर्कर्स की पहचान करेगा, जिन्हें इसका लाभ दिया  जाना है। जिसके लिए कामगार के पास आधार होना बेहद जरूरी है। इसी के आधार पर उन चिन्हित इंडस्ट्रियल वर्कर्स के खाते में सीधे 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ते की रकम डाल दी जाएगी।