Arthgyani
होम > न्यूज > खुद का Business शुरु करने के लिए Facebook दे रहा लाखों रुपए, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

खुद का Business शुरु करने के लिए Facebook दे रहा लाखों रुपए, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Facebook ने भारत के छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए 4.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपए की सहायता राशी की घोषणा की है।

सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट Facebook भारत में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और इसके संकट से लोगों को उबारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें, Facebook ने भारत के छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए 4.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपए की सहायता राशी की घोषणा की है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कंपनी ने 735 करोड़ रुपए का Grant Program शुरू किया है।

30 हजार व्यवसायों को मिलेगा फायदा

Facebook द्वारा चलाए जा रहे इस Grant Program को 30 से अधिक देशों में चलाया जाएगा। जिससे लगभग 30 हजार से अधिक छोटे-मझोले करोबारियों को सहारा मिलेगा। खास बात ये है कि Facebook के इस प्रोग्राम से भारत 3 हजार लोगों को Business शुरु करने के लिए के लिए अनुदान मिलेगा। इस Grant Program के लिए भारत में आवेदन भी शुरू हो चुके हैं।

Business के लिए इनको मिलेगा अनुदान

Facebook India के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसीडेंट अजीत मोहन के मुताबिक Grant Program के तहत सहायता दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलोर के 3 हजार से अधिक छोटे कारोबारियों दी जाएगी। जिसमें अनुदान के रूप में नगद कैश के साथ विज्ञापन क्रेडिट भी शामिल है।

इन योग्यताओं के साथ ऐसे मिलेगा अनुदान

Facebook द्वारा चलाए जा रहे इस Grant Program के तहत उन लोगों को यह अनुदान मिलेगा। जिनके पास जनवरी 2020 में 2 से 50 कर्मचारी हैं और कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। वहीं, अनुदान के रूप में कारोबारी को पहले 63 हजार रुपए की कैश सहायता मिलेगी। साथ ही उन्हें वैकल्पिक फेसबुक विज्ञापन क्रेडिट के रूप में 38 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। खास बात ये है कि अनुदान को पाने वाले कंपनी की तरफ से इसके इस्तेमाल को लेकर स्वतंत्र होंगे। सरल शब्दों में कहें तो वो चाहें इसे किसी भी मद में खर्च कर सकते हैं।

Facebook के Grant Program के लिए ऐसे करें अप्लाई

Facebook India के मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक यह Grant Program सभी तरह के छोटे कारोबारियों के लिए खुला हुआ है।

Facebook

  • इसमें अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Facebook की वेबसाइट https://www.facebook.com/business/boost/grants जाना होगा।
  • नया पेज खुलते ही उस देश को चुने जहां आपको Business स्थापित करना है। इसके बाद फिर ‘Continue to Partner Site’ पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर आपको ईमेल दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपको ईमेल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसमें आपको पासवर्ड, पूरा नाम और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर फीड करना होगा।
  • जानकरी फीड करने के बाद स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। जिसमें मांगी गई सारी जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी। इसके बाद उसे सबमिट करना करना होगा।