Arthgyani
होम > न्यूज > FASTag नहीं है तो कैश लेन से जाएं, वर्ना डबल जुर्माना

FASTag नहीं है तो कैश लेन से जाएं, वर्ना डबल जुर्माना

मंगलवार रात 12 बजे से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है

मंगलवार रात 12 बजे से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपके पास फास्टैग नहीं है तो आज से आपको कैश लेन मे जाना होगा वर्ना आपको डबल टोल देना पड़ेगा।

जी हाँ, मंगलवार की रात्रि 12 बजे के बाद फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए यदि आपके पास फास्टैग नहीं है तो कैश लेन से जाएं, यहां पर डबल टोल नहीं वसूला जाएगा। अगर आप फास्टैग नहीं होने के बावजूद फास्टैग की लेन में घुस जाते हैं तो डबल टोल देकर ही वहां से निकलने का मौका दिया जाएगा।

बड़ी संख्या में वाहनों पर फास्टैग नहीं होने की वजह से अभी एक-एक लेन को कैश के लिए छोड़ दिया गया है और उनसे गुजरने पर डबल टोल वसूलने का कोई आदेश नहीं है।

न्यूज एजेंसी से साझा की गई ख़बरों के अनुसार एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर आर.पी. सिंह ने बताया कि यदि कोई कैश वाला फास्टैग वाले लेन में जाएगा तो उसे डबल टोल देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारे सर्वर में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वाहन चालक से बिना टोल लिए ही वहां से गुजरने दिया जाएगा।

भयंकर जाम की संभावना

छिजारसी और ईस्टर्न पेरिफेरल के डासना और दुहाई के पास बने टोल प्लाजा पर अब तक दो-दो लेन कैश के लिए तय थी। दो-दो लेन होने के बाद भी यहां पर जबरदस्त जाम लगता था, लेकिन अब एक-एक लेन होने पर यहां जाम लगने की संभावना जताई जा रही है। टोल कर्मचारियों का कहना है कि जाम को मैनेज करना मुश्किल होगा।

16 हजार से अधिक वाहन बिना फास्टैग

टोल प्लाजा के प्रबंधक शेषनाथ सिंह ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक, टोल प्लाजा पर रोजाना लगभग 42 हजार वाहनों का आवागमन होता है। अभी भी 40 फीसदी से अधिक वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा हुआ है।

वर्तमान में लगभग 26 हजार वाहनों पर फास्टैग लगा होता है। अब भी 16 हजार गाड़ियां इसके बिना ही गुजरती हैं।

कैश लेन को बंद कर दिया जाएगा

एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि कैश लेन को किसी भी समय खत्म किया जा सकता है। इसलिए एनएचएआई के अधिकारियों ने पब्लिक से अपील की है कि जिन वाहनों पर अभी फास्टैग नहीं लगा है, उन्हें जल्द से जल्द इसे लगाकर डबल टोल के झंझट से बचना चाहिए।