Arthgyani
होम > न्यूज > 29 फरवरी तक FASTAG मुफ्त

29 फरवरी तक FASTAG मुफ्त

15 से 29 फरवरी के बीच नहीं लगेगा शुल्क

टोल प्लाजा पर लाइन से बचाने वाले FASTag को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शनिवार से 15 दिनों के लिए मुफ्त देने का निर्णय किया है। इन 15 दिनों के दौरान fastag लेने पर वाहन मालिक को निर्धारित 100 रुपये की राशि नहीं देगी।बता दें ये रियायत 15 से 29 फरवरी के बीच जारी रहेगी। इस दौरान किसी भी नजदीकी केंद्र में जाकर फास्टैग मुफ्त में लिया जा सकता है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा:

FASTAG से टोल कर वसूली में हुए इजाफे से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय काफी उत्साहित है| दूसरी ओर लंबी लाइन से निजात मिलने के कारण वाहन मालिकों कि दिलचस्पी भी बढ़ी है|उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए राजमार्ग मंत्रालय FASTAG को हर वाहन की विंडस्क्रीन पर पहुंचाना चाहता है|अपने हालिया बयान में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा,”एनएच टोल टैक्स प्लाजा पर फास्टैग के जरिए डिजिटल तरीके से संग्रह बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने फास्टैग की 100 रुपये की लागत को नहीं लेने का फैसला किया है। यह 15 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 के बीच मुफ्त उपलब्ध होगा। इच्छुक व्यक्ति वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र के साथ किसी भी बिक्री केंद्र से फास्टैग मुफ्त ले सकते हैं।”

ऐसे प्राप्त करें FASTAG:

अगर आपने भी अपने वाहन पर अब तक FASTAG नही लगाया है तो अपने नजदीकी बिक्री केंद्र से 15 दिनों के भीतर मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं|एनएचएआई फास्टैग सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल टैक्स प्लाजा, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, साझा सेवा केंद्र, परिवहन केंद्र और पेट्रोल पंप समेत अन्य निर्धारित जगहों से लिए जा सकते हैं।नजदीकी फास्ट टैग बिक्री केंद्र का पता माई FASTAG एप या ‘www.ihmcl.com’ या हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर लगाया जा सकता है।बता दें 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल टैक्स संग्रह व्यवस्था चालू हो चुकी है| निर्धारित बिक्री केंद्र पर गाड़ी की आरसी दिखाकर FASTAG मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है|

ये भी जानीये:

FASTAG टोल संग्रह के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग है| जिसे वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है। FASTAG से टोल टैक्स का स्वचालित भुगतान हो जाता है। आपको टोल टैक्स के लिए अपने वाहन को टोल प्लाजा पर रोकना नहीं पड़ेगा। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा को पार करेगा, वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए फास्ट टैग से लिंक्ड बैंक खाते, प्रीपेड वॉलेट से टोल शुल्क अपने आप कट जाएगा। FASTAG रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक पर काम करता है। फास्टैग की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है।