Arthgyani
होम > न्यूज > तुर्की, मलेशिया का सपोर्ट बेकार, पाकिस्तान पर बना रहेगा FATF का बैन

तुर्की, मलेशिया का सपोर्ट बेकार, पाकिस्तान पर बना रहेगा FATF का बैन

FATF की 7 दिवसीय मीटिंग अभी भी जारी है

भयानक आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान को निकट भविष्य में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है| उसे जिन से उम्मीद थी उनसे सपोर्ट तो मिला मगर वह नाकाफ़ी साबित हुआ| विदित हो कि तुर्की और मलेशिया के समर्थन के बाद भी पाकिस्तान अपना आप को पाक-साफ़ नहीं दिखा पाया और आतंकियों को फंडिंग व मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संगठन ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को GREY लिस्ट से बाहर निकालने से मना कर दिया|

पकिस्तान को थी उम्मीदें 

ज्ञात हो कि FATF प्लेनरी संगठन आर्थिक निर्णय लेने वाली एक वैश्विक संस्था है| यह प्रति वर्ष तीन बार मीटिंग रखते हैं और इसकी घोषणाओं का वैश्विक वित्तीय क्षेत्र और देशों की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है| वर्तमान में जबकि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है, इसलिए  इस बार के FATF की मीटिंग से पाकिस्तान को बहुत ही उम्मीदें थी|

FATF ने भांप लिया पाक का झूठ 

मगर जैसा पाकिस्तान अपनी झूठी छवि दिखाने के लिए पूरे विश्व में बदनाम है वैसे ही उसने अपने देश में आतंकियों के ऊपर झूठी कार्रवाई की| FATF जोकि पकिस्तान पर बहुत ही करीब से नज़र रखे हुए था, उसने पकिस्तान के झूठ को भांप लिया और GREY लिस्ट से बाहर करने से मना कर दिया| FATF ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि पाकिस्तान से अभी भी आतंकियों को फंडिंग मिल रही है|

जून 2018 से जारी है बैन 

जानकारी के लिए बता दें कि दो साल पूर्व जून 2018 को FATF ने पाकिस्तान को GREY लिस्ट में डाल दिया था| साथ ही अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए एक 27 सूत्रीय एक्शन प्लान भी दिया था, जिसके पूर्ण करने पर पाकिस्तान के उपर से यह टैग हटा लिया जाता|

ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा 

मगर समाचार एजेंसी से जो खबर बाहर आ रही है उसके अनुसार FATF ने फिलहाल पाकिस्तान को इसी श्रेणी में रखने का फैसला किया है| इससे यह भी साबित होता है कि पाकिस्तान अभी भी टेरर फंडिग और मनी लांड्रिंग में संलग्न है, जिसका आरोप भारत हमेशा से लगाता आया है| जानकारी के लिए बता दें कि FATF की 7 दिवसीय मीटिंग अभी भी जारी है और अब पाकिस्तान के उपर ब्लैक लिस्ट में शामिल करने का दबाव बन रहा है|