Arthgyani
होम > न्यूज > पाकिस्तान आतंकियों पर जून तक लगाए लगाम, नहीं तो होगा काम तमाम

पाकिस्तान आतंकियों पर जून तक लगाए लगाम, नहीं तो होगा काम तमाम

FATF ने पेरिस में चल रहे अपने बैठक में पकिस्तान को राहत देने से किया इनकार

पाकिस्तान को एक और झटका लगा है| उसके सारी उम्मीदों को कीनारे करते हुए फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को न सिर्फ ग्रे लिस्ट से निकालने से मन कर दिया बल्कि यह धमकी भी दे डाली कि अगर उसने अपनी हरकतों पर लगाम नहीं लगाईं तो उसकी रैंकिंग को और भी नीचे गिराया जा सकता है और उसे ग्रे लिस्ट से हटाकर ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है|

चार महीने की चेतावनी वाली मोहलत मिली 

ज्ञात हो कि आतंकियों को फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नज़र रखने वाली वैश्विक संगठन फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के उप-समूह ICRG की जारी बैठक में अपने चेतावनी के साथ पाकिस्तान को चार महीने का समय देते हुए जून तक अपनी स्थिति सुधार लेने को कहा है|

पाकिस्तान की हालत जर्जर 

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान में भयानक आर्थिक संकट का दौर चल रहा है, जहां पर रोजमर्रा की चीजें आसमानी कीमतों को छू रही हैं| ऐसे में वह उम्मीद लगाए बैठा था कि उसको FATF उसको ग्रे लिस्ट से हटाएगा, मगर FATF ने पाकिस्तान के द्वारा दी गई जानकारियों के झूठ को पकड़ लिया और न सिर्फ ग्रे लिस्ट में बनाए रखा बल्कि साथ ही जन महीने तक स्थिति में वास्तविक सुधार नहीं होने की स्थिति में ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी भी दे डाली|

हाफीज़ सईद पर की थी झूठी कार्रवाई 

ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने FATF के साथ साझा की गई जानकारियों में बताया था कि हाफिज सईद लापता है| हालांकि पूर्व में उसने इस आतंकी के ऊपर कारवाई का प्रपंच दिखाया था| इन सभी बातों से पता चलता है की आतंकवाद पाकिस्तान में कितने गहराई तक जड़ें जमा चूका है, जिससे प्रधानमंत्री इमरान खान बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं|

अगर निकट भविष्य में भी पाकिस्तान ने स्थिति को नहीं भांपा और जून तक आतंकवादियों को की जाने वाली फंडिंग पर लगाम नहीं लगाईं तो उसको FATF के ब्लैक लिस्ट में जाने से कोई नहीं रोक सकता| अगर ऐसा हुआ तो उसपर प्रतिबंध की सीमा का और विस्तार हो जाएगा और देश की हालत खस्ता हो जाएगी|