Arthgyani
होम > न्यूज > SBI की सलाह: पुराने DEBIT CARD फेंकना पड़ सकता है महंगा

SBI की सलाह: पुराने DEBIT CARD फेंकना पड़ सकता है महंगा

ये चेतावनी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स से बढ़ती धोखाधड़ी के बाद जारी की गई है

क्या कभी आपने सोचा है कि आपके पुराने डेबिट कार्ड से भी आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है| देश के सबसे बड़े कमर्शियल बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने ATM से बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए अलर्ट जारी किया है कि पुराने और एक्सपायरी कार्ड को रखने में लापरवाही न बरतें बल्कि उसे भी उतनी ही सुरक्षा के साथ रखें, जितना नए कार्ड को रखते हैं| ये चेतावनी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स से बढ़ती धोखाधड़ी के बाद जारी की गई है|

हमारी लापरवाही से होते हैं 27 प्रतिशत फ्रॉड

SBI ने ग्राहकों के लिए सतर्कता के टिप्स जारी किए हैं| दरअसल मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स के स्थान पर बैंकों ने चिप आधारित डेबिट कार्ड जारी कर दिए हैं| नया कार्ड आने के बाद ग्राहकों ने पुराने कार्ड को बेकार समझकर फेंक दिया या लापरवाही बरती|

हिन्दुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार इसका फायदा हैकरों ने उठाया क्योंकि उस कार्ड पर आपका 16 या 19 डिजिट नंबर होता है| जिसका इस्तेमाल हैकरों ने किया और खातों को साफ कर दिया| RBI ने इसे पुष्ट करते हुए कहा है कि लोकपाल को मिली कुल शिकायतों में 27 फीसदी ऐसे ही मामलों से जुड़ी हैं|

 डेबिट कार्ड के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान:

  1. बैंक के अनुसार ज्यादातर यूजर्स ATM से पैसा निकालते वक्त उसमें ब्लिंक करने वाली लाइट पर ध्यान नहीं देते हैं| ऐसे में फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है| यह जरूरी है कि ATM से निकलने के पहले यह जरूर चेक कर लें, कि ATM ग्रीन कलर में लाइट चमक रही या नहीं|
  2. ATM स्लिप को कभी भी उसके केबिन में मत फेंके| बैंक के अनुसार स्लिप में आपके बैंक अकाउंट की डिटेल होती है| ऐसे में स्लिप का इस्तेमाल अकाउंट हैक करने में किया जा सकता है| स्लिप को हमेशा छोटे-छोटे टुकड़ों में फाड़कर भी डस्टबिन में फेंके| इसके लिए कोशिश करें की स्लिप प्रिंट करने का ऑप्शन ATM को न दें| इससे न सिर्फ कागज़ बचा कर आप पर्यावरण की सेवा करेंगे बल्कि साथ में अपने बैंक डिटेल को दूसरों को हाथों में जाने से रोक पाएंगे|
  3. शॉपिंग के दौरान पासवर्ड डालते समय होटल, शॉप, पेट्रोल पंप या दूसरी जगहों पर चौकन्ना रहें| एटीएम में पैसे निकालते वक्त भी यूजर पिन फीड करने में सेफ्टी नहीं बरतते हैं| 48 फीसदी फ्रॉड के मामले ऐसे ही हैं|
  4. बैंक के अनुसार आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के ऑप्शन बहुत सारे अस्थायी इवेंट में भी मौजूद होते हैं| मसलन मैच, ट्रेड फेयर, ऑटो फेयर, कई सारी प्रदर्शनी, दूसरे स्टेज शो में भी कई सारे अस्थायी स्टॉल लगाए जाते हैं| वहां पर भी कार्ड से पेमेंट होता है| ऐसे में वहां कार्ड पेमेंट से बचें या फिर केवल प्रतिष्ठित कंपनी के स्टॉल पर ही कार्ड का इस्तेमाल करें|
  5. कई बार हम अकाउंट नंबर को मोबाइल से लिंक करते हैं| ऐसे में ATM से फ्रॉड होने पर हमें रियल टाइम जानकारी नहीं मिलती है| ऐसे में अपने अकाउंट को हमेशा आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबर से जरूर लिंक करें|