Arthgyani
होम > बाजार > कमोडिटीज > सारे अनुमान बेकार, सोने का भाव पहुंचा 42 हज़ार के पार

सारे अनुमान बेकार, सोने का भाव पहुंचा 42 हज़ार के पार

चांदी हाजिर का मूल्य आज 365 रुपए की बढ़त बनाते 47,375 रुपए/किलोग्राम पर पहुंच गया है

सोने-चांदी की कीमतों ने आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाज़ार के विपरीत चाल चली, जहां दो दिनों की तेज़ी के बाद भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में नर्मी का रुख रहा और निफ्टी-सेंसेक्स ने नुकसान के साथ दिन की क्लोजिंग की, वहीं भारतीय सोने-चांदी का सबसे महत्वपूर्ण बाज़ार दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में सोने की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली| बताते चलें कि विगत दो दिनों से सर्राफा बाज़ार में सोने की कीमतों में नरमी बनी हुई थी|

3 फरवरी के बाद यह है उच्चतम स्तर

ज्ञात हो कि आज 13 फरवरी 2020 को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 335 रुपए चमककर 42,115 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया| यह 3 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है| सोना बिटुर भी इतने रूपए के ही तेजी के साथ 41,945 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका| आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपए पर स्थिर रही|

चांदी हाजिर में 365 रुपए की बढ़त

चांदी हाजिर 365 रुपए की बढ़त में 47,375 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई| चांदी वायदा 257 रुपए चढ़कर 45,836 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई| सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई के अपने पुराने भाव पर अपरिवर्तित रहें|

बुलियन मार्केट में भी रहा तेज़ी का रुख 

ज्ञात हो कि बुलियन मार्केट में सोने के रेट में आज तेजी देखि जा रही है| इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में गुरुवार को 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना 247 रुपए की तेजी के साथ खुला था| इस तेजी के साथ ही अब 10 ग्राम सोना 40830 रुपए पर पहुंच गया है|

विदित हो कि कल बुधवार को यह 41 रुपए की गिरावट के बाद 40583 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था| वहीं चांदी की चमक 250 रुपए प्रति किलो ग्राम बढ़ी है| अब एक किलो चांदी 45925 रुपए में मिल रही है| बुधवार को चांदी के रेट में 350 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई थी|

वायदा कारोबार में सोने-चांदी का हाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के दाव ऊंचा करने से आज वायदा कारोबार में सोना 192 रुपए बढ़कर 40,676 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया| मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अप्रैल डिलीवरी 192 रुपए (0.47 प्रतिशत) बढ़कर 40,676 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया| इसमें 2,018 लॉट का कारोबार हुआ| इसी प्रकार सोना जून डिलीवरी 173 रुपए (0.43%) चढ़कर 40,839 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया| इसमें 94 लॉट का कारोबार हुआ|

वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान से स्थानीय बाज़ार में वृद्धि 

बाज़ार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान को देखते हुए स्थनीय कारोबारियों ने अपने दाव ऊंचे कर दिए हैं| इससे वायदा कारोबार में सोना चमक गया| अंतिम समाचार तक न्यूयॉर्क में सोना 0.36% बढ़कर 1,577.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था|

हिन्दुस्तान लाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार आज गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी 378 रुपए बढ़कर 45,878 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई| मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी मार्च डिलीवरी 378 रुपए (0.83 प्रतिशत) बढ़कर 45,878 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई| इसमें 3,673 लॉट का कारोबार हुआ| इसी प्रकार चांदी जून 403 रुपए (0.88%) चढ़कर 46,439 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई| इसमें 65 लॉट का कारोबार हुआ|

बाज़ार विश्लेषकों ने इस बारे में कहा है कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान को देखते हुए स्थनीय कारोबारियों ने अपने दाव ऊंचे कर दिए थे| इससे वायदा कारोबार में चांदी के भाव में तेजी आई| न्यूयॉर्क में चांदी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी|