Arthgyani
होम > न्यूज > HDFC का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 7417 करोड़ पहुंचा

HDFC का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 7417 करोड़ पहुंचा

HDFC का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 32.8 प्रतिशत बढ़कर 7,416.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।बैंक ने शनिवार को अपने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुआ कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 5,585.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने कहा, ‘‘आलोच्य तिमाही के दौरान ब्याज से हुई शुद्ध आय 12,576.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,172.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी अर्थात आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 30,811.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,039 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। उन्होंने कहा इसका कारण ऋण वितरण में 19.9 प्रतिशत की वृद्धि तथा जमा में 25.2 प्रतिशत की वृद्धि है। शुद्ध एनपीए भी 0.42 प्रतिशत से बढ़कर 0.48 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसके कारण त्वरित प्रावधान समेत एनपीए के लिये बैंक का प्रावधान भी 2,211.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,043.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 
विशेष आकर्षण
  • HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा 32.8 प्रतिशत बढ़कर 7,416.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
  • पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सिर्फ़ 5,585.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था।
  • आलोच्य तिमाही के दौरान ब्याज से हुई शुद्ध आय 14,172.9 करोड़ रुपये दर्ज़।
  • NPA के लिये बैंक का प्रावधान भी 3,043.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • बैंक की बैलेंस शीट का आकार भी बढ़कर 13,95,336 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
  • बैंक का कुल जमा 10,67,433 करोड़ रुपये और कुल वितरित ऋण 9,36,300 करोड़ रुपये