Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > बिना बैंक के चक्कर काटे घर बैठे खुलेगा खाता, यह बैंक दे रहा Video KYC की सुविधा

बिना बैंक के चक्कर काटे घर बैठे खुलेगा खाता, यह बैंक दे रहा Video KYC की सुविधा

HDFC Bank ने एक ऐसी सेवा की शुरूआत कर दी है, जिससे आम नागरिकों को अकाउंट खुलवाने के लिए भी बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।

कोरोना वैश्विक महामारी के बीच निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक HDFC लगातार अपने ग्राहकों लिए नई-नई सुविधाएं कर रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण काल में हर कोई घरों से बाहर ने निकलने से बच रहा है। लेकिन, जब बैंक कि बात आती है तो आम नागरिक को ना चाहते हुए भी वहां जाना पड़ता है। ऐसे में HDFC Bank ने एक ऐसी सेवा की शुरूआत कर दी है, जिससे आम नागरिकों को अकाउंट खुलवाने के लिए भी बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। बता दें, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि बैंक द्वारा शुरू की गई नई Video KYC यानी Know Your Customer सेवा लॉन्च की है।

Video KYC के जरिए आम नागरिक घर बैठे बिना किसी नुकसान के ऑनलाइन बैंक खाता, कॉरपारेट सैलरी अकाउंट या पर्सनल लोन के लिए जरूरी केवाईसी करा सकते हैं। HDFC Bank द्वारा दी जा रही इस सुविधा से बैंक की शाखा में भी जाने की जरूरत नहीं होगी और काम भी कुछ मिनटों में पूरा हो जाएगा।

क्या है “केवाईसी यानी Know Your Customer”

“केवाईसी यानी Know Your Customer” एक RBI द्वारा वित्त‍िय लेनदेन के लिए लागू की गई एक पहचान प्रक्रिया है जिसकी मदद से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहक के बारे में अच्छे से जान पाती हैं। केवाईसी यानि अपने ग्राहक को जानें।

Video KYC से बैंक की सुविधा

KYC को लेकर HDFC Bank के ग्रुप हेड का कहना है कि पहले चरण में सेविंग, कॉरपोरेट अकाउंट्स और पर्सनल लोन के लिए यह सर्विस शुरू कर हो रही हैं। अन्य दूसरे बैंकिंग प्रोडक्ट्स के लिए भी यह सुविधा अलग-अलग चरण में शुरू होगी। बैंक के मुताबिक यह सर्विस वर्किंग डेज पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन, फास्ट और सेफ है। साथ ही यह पेपरलेस व कॉन्टैक्टलेस है। इसमें बैंक के अधिकारी एवं ग्राहक के बीच की बातचीत रिकॉर्ड होती है।

Video KYC के लिए जरूरी चीजें

Video KYC करवाने के लिए आवेदक के पास स्मार्टफोन होने के साथ बेहतर डेटा कनेक्टिविटी होना बेहद जरूरी है। बैंक आवेदन के वक्त संपूर्ण आधार ओटीपी-आधारित eKYC होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक के हाथ में पैन कार्ड की मूल प्रति होना चाहिए। ग्राहक द्वारा बैंक की वेबसाइट अकाउंट ओपनिंग ऐप द्वारा अपना आधार eKYC पूरा कर लेने के बाद, उसे बैंक के अधिकारी से जोड़ा जाता है, जो Video KYC की प्रक्रिया पूरी करता है।