Arthgyani
होम > योजना > प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सिर्फ 1 रुपए महीने में मिलेगा 2 लाख का जीवन बीमा.. ऐेसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सिर्फ 1 रुपए महीने में मिलेगा 2 लाख का जीवन बीमा.. ऐेसे करें अप्लाई

PM Suraksha Bima Yojana के तहत आम नागरिकों को मात्र 1 रुपए महीने में यानी 12 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) और मृत्यु बीमा (Death Insurance) मिलता है।

केंद्र सरकार देश के आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए योजनाएं चला रही है। जिनमें से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)। यह किसी से छुपा नहीं है कि भारत जैसे बड़े देश में ज्यादातर नागरिकों के पास किसी भी तरह का कोई जीवन बीमा नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा देश के गरीब और निचले तबके के नागरिकों के लिए यह बीमा योजना किसी वरदान से कम नहीं है। इस बीमा योजना के तहत आम नागरिकों को मात्र 1 रुपए महीने में यानी 12 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) और मृत्यु बीमा (Death Insurance) मिलता है।

क्या है PM Suraksha Bima Yojana

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है। जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने की स्थिती में बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। PMSBY एक साल तक के लिए मान्य रहेगी, जिसे हर एक साल रिन्यू करवाना होगा। PMSBY के तहत बीमा पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की मौत होने पर 2 लाख रुपए और आंशिक रूप से विकलांग होने की स्थ‍िती में 1 लाख रुपए बीमा राशि सरकार द्वारा दी जायेगी।

कब शुरू हुई थी PM Suraksha Bima Yojana

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का ऐलान तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2015 के बजट भाषण में किया था। जिसकी औपचारिक घोषणा और शुरूवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मई, 2015 को कोलकाता में की थी।

कैसे होगा PMSBY का प्रीमियम भुगतान

PMSBY के तहत बीमा धारक को केवल 12 रुपए प्रति वर्ष देना होगा जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PMSBY का सालाना प्रीमियम 31 मई को जाता है। यदि मई के अंत में आपके बैंक अकाउंट में 12 रुपए बैलेंस नहीं रहा तो यह पॉलिसी रद हो जाएगी और आपको इस योजना के बेनेफिट नहीं मिलेंगे।

PMSBY की बेहद जरूरी बातें, जो आपको जाननी चाहिए

  •  बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना अनिवार्य।
  • अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी।
  • बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
  • इस योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है।
  • प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता।

ऐसे मिलेगी PMSBY पर टैक्स से छूट

PMSBY वैसे तो अभी 80C के तहत टैक्स फ्री है। लेकिन, बीमा पॉलिसी के तहत 1 लाख रुपए दिए जा रहे हैं और आपने फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया है, तो उस स्थ‍िती में कुल आय से 2 फीसदी TDS काट लिया जाएगा।

इतने करोड़ लोग ले रहे हैं PMSBY लाभ

सरकार की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लाभ करीब 14 करोड़ लोग ले रहे हैं। इसके साथ ही PMSBY में हर हफ्ते तकरीबन 1.5 लाख से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं।

PMSBY में जुड़ने की अनिवार्य शर्तें

  1. PMSBY के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है।
  2. PMSBY से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।

PMSBY से जुड़ने के लिए ऐसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana से जुड़ने के लिए सबसे पहले उसकी ऑफीशियल वेबसाइट http://www.dif.mp.gov.in/pmjsby.htm बीमा पॉलिसी का फॉर्म डाउनलोड कर लें। यह फॉर्म अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषा में उपलब्ध है। आवेदन को सावधानी पूर्वक भरके नजदीकी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर उसे जमा कर दें। इसके अलावा बैंक मित्र भी PMSBY को घर-घर पहुंचा रहे हैं। इसके लि‍ए बीमा एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें