Arthgyani
होम > न्यूज > 30 सितंबर है ‘Aadhaar’ से ‘Ration Card’ को लिंक करने की आखिरी तारीख, घर बैठे ऐसे करें दोनों को लिंक

30 सितंबर है ‘Aadhaar’ से ‘Ration Card’ को लिंक करने की आखिरी तारीख, घर बैठे ऐसे करें दोनों को लिंक

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने यह भी साफ कहा है कि जिन लोगों का ‘Ration Card’ अपने ‘Aadhaar’ से लिंक नहीं है, उन्हें 30 सितंबर के बाद अनाज नहीं दिया जाए।

केंद्र की मोदी सरकार देश को एक शूत्र में बांधने के लिए प्रतिबद्ध होकर काम रही है। इसी ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने इसी साल एक जून से ‘एक राष्‍ट्र, एक राशन कार्ड’ यानी ‘One Nation, One Ration Card’ की योजना पूरे देश में लागू की थी। वहीं, सरकार की इस योजना से अब तक 24 राज्य जुड़ चुके हैं। वहीं, ऐसे में केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने ‘Ration Card’ को ‘Aadhaar’ से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 तय की है। ‘Ration Card’ को ‘Aadhaar’ से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिंक कराया जा सकता है।

जरूरी है ‘Ration Card’ को ‘Aadhaar’ से लिंक कराना

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने यह भी साफ कहा है कि जिन लोगों का ‘Ration Card’ अपने ‘Aadhaar’ से लिंक नहीं है, उन्हें 30 सितंबर के बाद अनाज नहीं दिया जाए। हालांकि, लिंकिंग प्रोसेस में देरी होने पर राशन कार्डधारक को कोटे से मिलता रहेगा। लेकिन मंत्रालय ने यह भी स्‍पस्‍ट किया है कि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए ‘Ration Card’ को ‘Aadhaar’ से लिंक कराना जरूरी है।

ऐसे करें ऑनलाइन ‘Ration Card’ को ‘Aadhaar’ से लिंक

  • सबसे पहले ‘Aadhaar’ जारी करने वाली संस्था Unique Identification Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • ‘Update Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना पता, जिला और राज्य का चयन करें।
  • दिए गए विकल्पों में से ‘Ration Card’ बेनिफिट टाइप का चयन करें।
  • ‘Ration Card’ स्कीम के तहत अपना ‘Ration Card’ नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भर दें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। OTP भरने के बाद आपका ‘Ration Card’ ‘Aadhaar’ से लिंक हो जाएगा।

ऐसे कराएं ऑफलाइन ‘Ration Card’ को ‘Aadhaar’ से लिंक

  • ‘Aadhaar’ से ‘Ration Card’ को लिंक कराने के लिए आपको अपने PDS सेंटर में जाना होगा, जहां आपको अनाज मिलता है।
  • PDS सेंटर में परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी और परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज की फोटो वहां जमा करें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश आएगा। साथ ही जब ‘Ration Card’ से ‘Aadhaar’ लिंक हो जाएगा तक एक और संदेश आएगा।